डा.नीतू कुमारी नवगीत और चर्चित लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने पूर्वी गांधी मैदान स्थित खादी मॉल परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया...
बिहार

स्वच्छता जागरूकता के लिए मैथिली ठाकुर और नीतू नवगीत का अभियान

पटना, संवाददाता। पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत और चर्चित लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने पूर्वी गांधी मैदान स्थित खादी मॉल परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।

 लोगों से बातचीत करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनानी चाहिए। शहर को साफ सुथरा रखने के लिए इधर-उधर कचरा फेंकने और थुकने की आदत से बाज आनी चाहिए। गुटका हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। गुटका खाने के बाद जब हम इधर उधर पीक फेंकते हैं तो वह शहर के लिए हानिकारक हो जाता है। हमें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए और अपने शहर की सुंदरता का भी। गुटका ना खाएं, यह सभी के हित में है।  

Read also- वीर शिरोमणि पृथ्वीराज की जयंती समारोह में शहीदों के परिजन होंगे सम्मानित

 लोक गायिका और पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि स्वच्छता में देवत्व का वास होता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें स्वदेशी और स्वच्छता का मंत्र दिया। खादी वस्त्रों के माध्यम से उन्होंने स्वदेशी का प्रचार किया जबकि श्रमदान करके उन्होंने स्वच्छता को महत्व दिया। हम सबको अपना एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाना है। सब लोग मिलकर सहयोग करेंगे और स्वच्छता के लिए काम करेंगे। तभी शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा।

इसे भी पढ़ें- चर्चित समाज सेविका डा. नम्रता आनंद को मिला गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड

इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता जागरूकता अलख गीत सबसे बड़ा है कहना साफ रहना उत्तम दवा है सफाई बापू का कहना गाकर सुनाया। स्वच्छता जागरूकता अभियान में रमेश ठाकुर, आलोक कुमार डब्लू, सुजीत कुमार सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.