cancer awareness Patna : कैंसर अवेयरनेस के तहत सवेरा हॉस्पिटल के साथ मिलकर इनर व्हील पटना ने रैली निकाली जिसमें पटना से अन्य इनर व्हील की सदस्याएं भी शामिल थी। महिलाओं को कैंसर से डरने की नही लड़ने की जरूरत है और ऐसे अनेक नारों से पूरी रैली गूंज रही थी।
डॉ वी पी सिंह डायरेक्टर सवेरा हॉस्पिटल, डॉ पितांजली, डॉ आर एन सिंह, डॉ किरण घई , डॉ नीता, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी, जिन्होंने बहुत खूबसूरती से महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी साथ ही डॉ सिंह ने कहा कि कैंसर की जांच और इलाज में जरूरतमंद महिलाओं को छूट भी दी जाएगी। इनर व्हील क्लब की तरफ से सवेरा हॉस्पिटल को एक सहयोग राशि भी प्रदान की गयी। साथ ही कई महिलाओं का फ्री मेमोग्राफी चेक अप भी किया गया।
Read Also: शाइनिंग आइकॉन का हुआ लोकार्पण
क्लब अध्यक्षा ने सवेरा हॉस्पिटल, डॉ आर एन सिंह का आभार व्यक्त किया कि ऐसे अनेक कार्य में इनर व्हील क्लब पटना को शामिल किया, और इसमें भागीदारी हो सकी। डिस्टक 325 की कैंसर कार्यक्रम की अध्यक्षा पी डी सी सरिता प्रसाद, और क्लब की कैंसर की अध्यक्षा पूर्व अध्यक्षा शोभा, क्लब अध्यक्षा अमृता झा,निवर्तमान अध्यक्षा उषा सिन्हा उपाध्यक्षा श्वेता झा, सचिव श्रुति राम, कोषाध्यक्षा संध्या सिन्हा, आई एस ओ कविता सिन्हा, पी डी सी दीप्ति सहाय,पूर्व अध्यक्षा विद्या नारायण, पूर्व अध्यक्षा विभा चरणपहाडी, पूर्व अध्यक्षा संध्या सरकार, अमरावती सिंह,चंदा गुप्ता, संजुला, सोनी, डॉ माला सिंह, आभा राम, दिव्या शर्मा , रागिनी गुप्ता, पूजा कुमारी, मीरा सिंह, श्वेता भार्गव, और अन्य सदस्याएं मौजूद थी।