आज से दो वर्ष पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने स्पेशल सर्वे अमीन के पोस्ट की वेकैंसी निकाली थी। लेकिन इस पद के लिए अबतक बहाली की प्रक्र...
बिहार

स्पेशल सर्वे अमीन पद के उम्मीदवारों ने किया प्रदर्शन, पप्पू यादव हुए शामिल

पटना, संवाददाता। आज से दो वर्ष पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने स्पेशल सर्वे अमीन के पोस्ट की वेकैंसी निकाली थी। लेकिन इस पद के लिए अबतक बहाली की प्रक्रिय पूरी नहीं हुई है। इसी के विरोध में उम्मीदवार छात्रों ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है।

 इस मौके पर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने धरना-प्रदर्शन दे रहे छात्रों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। छात्रों ने अपनी पीड़ा पूरी गंभीरता से सुनाई।

Read also-खगौल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील प्रत्येक रविवार को देंगे निःशुल्क सेवा

छात्रों ने कहा प्पू यादव से कहा कि हमलोग पिछले 2 वर्षों से विभाग और मंत्रालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं। इतना ही नहीं, चक्कर लगाते हुए चप्पल के साथ-साथ पैर भी घिस चुके हैं, लेकिन यह बहाली विभाग संपन्न नहीं करा रहा है। आखिरकार कब सरकार की नींद खुलेगी? इस बहाली को लेकर लगातार टालमटोल किया जा रहा है। छात्रों ने पप्पू यादव को बताया कि यह बहाली बीते 2 साल से फंसी हुई है। फाइल को दबा कर रखा गया है।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

 इन सभी परेशान छात्रों को देख पप्पू यादव उनके साथ खड़े होने का वादा किया। इस संघर्ष में साथ रहने का भरोसा दिलाया और छात्रों का समर्थन करते हुए इस बहाली को लेकर सरकार से जबाव भी मांगा है। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार इन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न करे और जब तक इस बहाली को लेकर जबाव नहीं आएगा तब तक हम छात्रों के साथ खड़े रहेंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.