candle march protest in chhapra
बिहार

पत्रकार हत्या के विरोध में पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च

छपरा संवाददाता। candle march protest in chhapra : पत्रकार अविनाश की हत्या के विरोध में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सारण इकाई द्वारा कल छपरा में कैंडल मार्च निकाला गया। पत्रकारों के साथ साथ शहर के आम आवाम भी इस कैंडल मार्च में शामिल हुए। कैंडल मार्च शहर के नगरपालिका चौक से शुरू होकर थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पहुंची। जहां पर पत्रकारों ने पत्रकार अविनाश को श्रद्धांजलि दी।

Read Also: अपराधियों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, पुआल के ढेर से शव बरामद
इस अवसर(candle march protest in chhapra) पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के महासचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लगातार पत्रकारों की हो रही हत्या देश के लिए चिंता का विषय है। जो पत्रकार अपनी आवाज को बुलंद तरीके से उठा रहे हैं या फिर किसी चीज का खुलासा कर रहैं है, तो उसकी हत्या कर दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार को पत्रकार को सुरक्षा देनी चाहिए। साथ ही साथ अविनाश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दे इसकी मांग सभी पत्रकार करते हैं। परिवार को मुआवजा भी दी जाये।

इस मौके पर पंकज कुमार, मनोज कुमार सिंह, शकील हैदर, विनीत कुमार, मनोरंजन पाठक, रंजीत भोजपुरिया, धनंजय सिंह तोमर, अमन कुमार सिंह, नदीम अहमद, विकास कुमार, किशोर कुमार, कबीर, विक्की आनंद सहित कई पत्रकार युवा शामिल हुए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.