Central Board of Film Certification
बिहार

बिहार में पुलिस की मिलीभगत से गरीब दलितों पर हो रहा अत्‍याचार

Central Board of Film Certification : पूर्व सदस्य फिल्म सेंसर बोर्ड भारत (Central Board of Film Certification) सरकार व प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक रॉक्सन ने बिहार में हो रहे दलित उत्‍पीड़न के खिलाफ प्रेस वार्ता कर सरकार से दलित समाज के लोगों की सुरक्षा मांगी। उन्‍होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जेपी और कर्पूरी ठाकुर की धरती है। आज यहां दलितों के साथ अन्‍याय हो रहा है। फिर भी न्‍याय के साथ विकास की बात करने वाली सरकार खामोश है। बिहार में दलितों पर अत्‍याचार पुलिस के संरक्षण में हो रहा है।

उन्‍होंने कहा कि मीडिया से हमें खबर मिली कि वैशाली जिला अंतर्गत पातेपुर विधान सभा स्थित बाजीपुर थाना पातेपुर जिला वैशाली दिनांक 25 अगस्‍त 2021 को संजीत राय (उम्र करीब 22 वर्ष पिता-सुखदेव राय) की हत्या मुकेश मिश्रा (पिता सुरेश मिश्रा साजन मिश्रा) चौकीदार एवम थानाप्रभारी के मिलीभगत से कर दी गई थी। थाना कांड सं0-180/21 के उक्त अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस की अभियुक्तों से मिलीभगत के कारण इस गरीब दलित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है, जबकि अभियुक्त सवर्ण समाज से है।

Read Also: जातीय जनगणना पर लालू यादव, पूछा- पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों ?

उन्‍होंने कहा कि प्रतिदिन उनको धमकी दिया जा रहा है कि मुकदमा वापस करो नहीं तो जान से हाथ और परिवार में सहयोगियो को धोना पड़ेगा। उक्त मृतक गरीबी रेख से नीचे के श्रेणी में आता है इससे यह साबित होता है कि अभियुक्त को उच्च स्तरीय संरक्षण प्राप्त है। हम बिहार के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस वैशाली महामहिम राजपाल से मांग करते है कि एक सप्ताह के अंदर सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई। साजिश में शामिल पुलिस अधिकारी व अभियुक्‍तों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वैशाली जिला समेत राज्य स्तरीय चरण वह आंदोलन होगा। इसकी सारी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।

उन्‍होंने कहा कि अगर जल्‍द इस मामले में अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर जायेगा। मैं सरकार को आगाह करना चाहता हूँ कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर बिहार की बदनामी न हो और राष्ट्रपति से जिसका अल्टीमेटम भारत के प्रधानमंत्री अनुसुचित आयोग भारत सरकार मानवधिकारी भारत सरकार को दिया जायेगा। इस प्रेस वार्ता में भारतीय संविधान सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भरत व्यास गौतम प्रदेशघ्याक्ष संजीव राय नेशनल फेडरेशन और सेनिरेशन, नेशनल फेडरेशन और सेनिरेशन राष्ट्रीयध्यक्ष डॉ संजय बालिका आचार्य शंकर प्रसाद योगेन्द्र पासवान गोपाल राजभर, राजन पूर्व प्रधान राकेश यादव अंतराष्ट्रीय पहलवाल जे.पी.भारती श्रवण कुमार चंदन यादव प्रदेशघ्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.