शाहपुर पटोरी, संवाददाता। कर्ण कायस्थ कल्याण मंच की केंद्रीय कमिटी की बैठक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती 02 अक्टूबर को समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी में होने जा रही है।बैठक के संयोजक राजेश कुमार कंठ को बनाया गया है। सह संयोजक केबी लाल, संजीब कुमार और भरत किशोर चौधरी होंगे
सेवा समर्पण के साथ पीएम मोदी का जन्मोत्सव पखवाड़ा कल से
मंच के अध्यक्ष विनय कुमार कर्ण व प्रधान महासचिब संजय कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बैठक में वार्षिक लेखा जोखा व भविष्य की योजनाओं पर बिचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही मंच द्वारा हस्तकला पेंटिंग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन भी होंगा। यह हस्तकला पेंटिंग प्रशिक्षण केन्द्र लोगों को पेंटिंग का प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाएगा। इस केन्द्र में कर्ण कायस्थ परिवार के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसे भी देखें – https://www.youtube.com/watch?v=HforSbVfidM
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बैठक में बिहार के बाहर से भी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और अपना अपना विचार और सुझाव देंगे। मंच की यह बैठक मंच के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। इस बैठक में मंच के विस्तार और और उसकी भावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस लिहाज से यह बैठक कर्ण कायस्थ कल्याण मंच की दिशा तय करने वाली हो सकती है।