Ashwini Chaubey
बिहार

केंद्र सरकार किसानों के लिए किफायती उर्वरक कर रही है सुनिश्चित: Ashwini Chaubey

पटना,संवाददाता।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री Ashwini Chaubey ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को किफायती उर्वरक सुनिश्चित कर रही है। 2021-22 के लिए फॉस्‍फेटिक और पोटैशिक उर्वरकों के लिए पोषण आधारित सब्सिडी को स्वीकृति दे दी गई है। अतिरिक्त सब्सिडी की इस व्यवस्था पर अनुमानित व्‍यय 14,775 करोड़ रुपये है।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री Ashwini Chaubey भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना व कृषि विज्ञान केंद्र बक्सर द्वारा आयोजित ई-किसान संगोष्ठी “उर्वरकों का संतुलित प्रयोग” विषय पर किसानों कृषि पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। Ashwini Chaubey ने कहा कि नाइट्रोजन 18. 78, फास्फोरस 45. 32, पोटाश 10.11, सल्फर 2.37 प्रति किलो सब्सिडी दर रुपए में किया गया है। फास्फेटिक उर्वरकों की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने इन उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ाकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।

Read Also: योग (Yoga) है तो रोग नहीं

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसान हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को डीएपी खाद का एक बैग 2400 रु की जगह 1200 रु में ही मिलेगा। केंद्र ने डीएपी के एक बैग पर सब्सिडी को 500 रूपए से बढ़ाकर 1200 रूपए किया, ताकि किसान पर बढ़ी हुई कीमत का कोई बोझ न पड़े।भारत सरकार इसके लिए अतिरिक्त 15,000 करोड़ रूपए खर्च करेगी। साथ ही केंद्र सरकर मृदा उर्वरता प्रबंधन हेतु अनेक योजनाओं किसानों के खेतों तक पहुँचा रही है।

Get latest updates on Corona

संगोष्ठी को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डा उज्जवल कुमार, भूमि एवं जल प्रबंधन प्रभाग के डा आशुतोष उपाध्याय, फसल अनुसंधान प्रभाग के डा एके चौधरी, मत्स्य एवं पशुधन प्रभाग के डा कमल शर्मा, वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र के डा अभय कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र बक्सर हरिगोबिंद, प्रभारी प्रमुख, डा देवकरन, रामकेवल, डा मान्धाता सिंह, विशेषज्ञ, किसान आदि उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.