मोकामा. Chauk Chanda Festival : गणेशचतुर्थी के मौके पर सनातन संस्कृति के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में लोगों ने सुबह से ही विघ्नहर्ता गणपति की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर कयी लोगों ने गणेश नवाह पारायण का अनुष्ठान किया। मान्यता है कि चौठ के चांद (Chauk Chanda Festival )को देखना निषेध है लेकिन गणपति
पूजन विधान के साथ चतुर्थी को चांद को देखने से गुरेज़ नहीं.
Read Also: विकास मित्रों को मिला प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण, बताया गया पोषण माह का महत्व
अतः आज लोगों ने निष्ठा के साथ चंद्र दर्शन किया. गणेश चौठ के अवसर पर श्रद्धा के साथ आज रात चांद को अर्घ्य अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया गया. विशेषज्ञ पं. महेश कान्त ने बताया कि पूरे उत्तर भारत में चौठचंद्र मनाने की परंपरा है. ऐसा चंद्र कृपा प्राप्त करने के लिए किया जाता रहा है.