छपरा/सारण,प्रखर प्रणव। आज नक्सलियों के भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने रेड अलर्ट जारी किया था और इस रेड अलर्ट के कारण सभी ट्रेनों की सभी प्रमुख स्टेशनों पर जबरदस्त चेकिंग की गई। नक्सलियों द्वारा भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से आज रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन व राजकीय रेल पुलिस के द्वारा छपरा जंक्शन पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। यह चेकिंग अभियान ट्रेनों में सर्कुलेटिंग एरिया पार्सल घर और प्लेटफार्म पर चलाया गया, इसमें डॉग स्क्वायड के द्वारा जगह जगह ट्रेन से उतारे गए पार्सल के सामानों की गहन चेकिंग की गई।
Read also– कायस्थ समाज व बिहारियों के लिये शोभाकान्त दास का निधन असहनीयः मनोज मनु
गौरतलब है कि नक्सलियों के भारत बंद के आवाहन के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडल मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आज वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जिसमें छपरा, सीवान, गोपालगंज, थावे, छपरा कचहरी, बलिया पर यह विशेष अभियान चलाया गया है, इस दौरान ट्रेनों में भी रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवान विशेष रूप से तैनात किए गए हैं।
आज छपरा होकर गुजरने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों को सुरक्षा बलों ने कई जगहों पर चेक किया। औऱ यह चेकिंग की जा रही है। सभी प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी, सीआईडी और डॉग स्क्वायड के द्वारा या चेकिंग लगातार चल रही है।