छपरा सदर अस्पताल
बिहार

वायरल फीवर से निबटने के लिए छपरा सदर अस्पताल पूरी तरह तैयार

छपरा,प्रखर प्रणव। बच्चों में होने वाले वायरल फीवर से आक्रांत होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। छपरा सदर अस्पताल इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां पूरी व्यवस्था कर ली गई है। वायरल फीवर ही नहीं, अब तो कोविड  19 के  थर्ड फेज से निबटने के लिए भी सदर अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। छपरा सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड एवं बच्चा वार्ड, प्रसव वार्ड में भी पाइप लाइन से ऑक्सीजन सप्लाई की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। बस देर है ऑक्सीजन प्लांट चालू होने की, जिसे अतिशीघ्र चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद छपरा सदर अस्पताल में सभी वार्ड में निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई प्रारंभ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-https://xposenow.com/bihar/saran-news-newlyweds-fell-from-three-storey-terrace-died-investigation-is-going-on-14338-2021-09-14/

  छपरा सदर अस्पताल में बच्चों में होने वाले वायरल फीवर एवं कोविड-19 के तीसरे फेज का बच्चों पर होने वाले प्रभाव को देखते हुए विशेष रूप से तैयारी की गई है। सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में बेहतर व्यवस्था की गई है। इस अस्पताल में बच्चों के लिए 12 अत्याधुनिक बेड को सभी सुविधाओं से लैस किया गया है। सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बेहतर सुविधा होने के कारण 9 से 10 बेड भरे रहते हैं। वह आईसीयू वार्ड में नवजात शिशु से लेकर 28 दिन तक के बच्चों को भर्ती की जाती है। इसके लिए वार्ड 12 बेड और दो फोटो थेरेपी मशीन से युक्त मशीन के साथ साथ इन्फ्यूजन पंप एवं पल्स ऑक्सीमीटर की संख्या  भी लगाए गए है, जिनकी सख्या 5 है।

 वह इस मामले में छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन सुकुमार ने बताया कि बच्चों में होने वाले वायरल फीवर एवं कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए सदर अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। जिसको लेकर पीकू को भी तैयार कर लिया गया है। वहीं सदर अस्पताल में सभी वार्डों में गैस पाइपलाइन के माध्यम से निर्बाध रूप से आक्सीजन उपलब्ध  कराने की व्यवस्था कराई जा रही है। यहां पर डॉक्टरों की विशेष रूप से प्रति शिफ्ट ड्यूटी भी लगाई जा रही है, ताकि किसी भी मरीज को किसी तरह की असुविधा ना हो और समय पर सभी सुविधा उपलब्ध मिले।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.