फतुहा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन। शहर के कल्याणपुर में स्वास्तिक आरोग्यम की ओर से आयुर्वेदिक पद्धति के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शि...
बिहार

मुख्य पार्षद ने किया फतुहा में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

फतुहा, संवाददाता। फतुहा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन। शहर के कल्याणपुर में स्वास्तिक आरोग्यम की ओर से आयुर्वेदिक पद्धति के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्वघाटन नगर परिषद के मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने फीता काटकर किया।

Read also- फतुहा नगर परिषद की 109 करोड़ की अनुमानित बजट सर्वसम्मति से पास

 इस अवसर पर मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने कहा कि फतुहा की सर्वांगीण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हर हाल में जनहित और जनविकास हमारी प्राथमिकता होगी। हम पूरी कोशिश करेंगे कि फतुहा का विकास हो और लोगों को इसका लाभ भी महसूस हो।

Read also- हमारी विभूतियां : लंबे समय तक याद रखे जाएंगे कवि , पत्रकार एवं साहित्यकार रघुवीर सहाय

 वहीं नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी टुनटुन यादव ने कहा कि फतुहावासियों के लिए यह चिकित्सा शीविर लगाया गया है। इसमें आयुवेर्दिक पद्धति के द्वारा जांच और मुफ्त ईलाज किया जा रहा है। कई ऐसे रोग हैं, जिसका संपूर्ण इलाज आयुर्वेदिक पद्धति में ही संभव है। खास कर पुरानी बीमारियों का। ऐसे में यह शीविर फतुहावासियों के लिए   बहुत उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह शिविर रविवार तक चलेगा।

Get Corona update here

 इस आयुर्वेदिक जांच शिविर में दूर दूर से सैंकड़ों लोगों ने आकर अपना स्वास्थ्य जांच कराया। मौके पर पार्षद संतोष कुमार चंद्रवंशी, मो. बबलू, समाजसेवी सुधीर यादव, संजीत यादव आदि मौजूद रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.