पटना, सवांददाता. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुये Naxalite attack में शहीद जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी शहादत को देा हमेशा याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
झरिया हत्यकांड मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाये : राजीव रंजन प्रसाद
आपको बता दें छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तररेम में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 22 जवान शहीद हो चुके हैं. जवानों के शहीद होने की खबर मिलने के बाद हर आंख नम है. बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि शहीद हुए एसटीएफ और सीआरपीएफ के 14 जवानों के पार्थिव शरीर को संभाग मुख्यालय जगदलपुर लाया गया. यहां पोस्टमॉर्टम के बाद 80वीं बटालियन कैंप में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
शहीद हुए जवानों के नाम…
DRG बीजापुर
- दीपक भारद्वाज, उप निरीक्षक, ग्राम पिहरादी, जिला जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़.
- रमेश कुमार, प्र.आरक्षी, ग्राम पण्डरीपानी, जिला कांकोर, छत्तीसगढ़.
- नारायण सोढ़ी, प्र.आरक्षी, ग्राम पुन्नूर, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़.
- रमेश कोरसा, आरक्षी, ग्राम बरदेला, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़.
- सुभाष नायक, आरक्षी, ग्राम बासागुढ़ा, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़.
- किशोर एंण्ड्रीक, सहा. आरक्षी, ग्राम चेरपाल, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़.
- सनकूराम सोढ़ी, सहा. आरक्षी, ग्राम पेद्दापाल, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़.
- भोसाराम करटामी, सहा. आरक्षी, ग्राम एकेली, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़.
- श्रवण कश्यप, प्र. आरक्षी, ग्राम बनियागांव, जिला बस्तर, छत्तीसगढ़.
- रामदास कोर्रामा, आरक्षी, ग्राम बनजुगानी, जिला कोण्डागांव, छत्तीसगढ़.
- जगतराम कंदर, आरक्षी, ग्राम आलीखुटा, जिला राजनादगांव, छत्तीसगढ़.
- सुख सिंह फरस, आरक्षी, ग्राम मोहबा, जिला गरियाबंद, छत्तीसगढ़.
- रमाशंकर पैकरा, आरक्षी, ग्राम अमवला, जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़.
- शंकरनाथ, आरक्षी, ग्राम भैरमगढ़, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़.
- दिलीप कुमार दास, निरीक्षक, ग्राम भारेगांव, जिला बारपेटा, असम.
- राजकुमार यादव, प्र. आरक्षी, ग्राम रौनोपल्ली, जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश.
- राकेश्वर सिंह मनहास,सीटी, ग्राम मेतेर, जिला जम्मू, जम्मू कश्मीर.
- धर्मदेव कुमार, सीटी, ग्राम थेकाहा, जिला चंदौली, उत्तर प्रदेश.
- शखामुरी मुराली फुष्ण, सीटी, ग्राम गैतपुड़ी, जिला गुंटूर, आंध्रप्रदेश.