देश के जवानों की शहादत कभी भुलाया नहीं जा सकता : डा. नम्रता आनंद । पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की याद में आज कई जगह बच्चों ने कैंडिल जलाक...
बिहार

शहीदों की याद में बच्चों ने जलाए कैंडिल, निकाला मार्च

देश के जवानों की शहादत कभी भुलाया नहीं जा सकता : डा. नम्रता आनंद । पटना,संवादादाता। पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की याद में आज कई जगह बच्चों ने कैंडिल जलाकर और कैंडल मार्च निकाल कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पटना के मध्य विद्यालय सिपारा के बच्चों और शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाल कर पुलवामा में देश के लिए कुर्वान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तो दीदी जी फाउंडेशन और दीदीजी संस्कारशाला के बच्चों ने कैंडिल जलाकर शहीदों को याद दिया।

   गौरतलब है कि आज ही के दिन वर्ष 2019 में पुलवाला हमला हुआ था। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत की तीसरी बरसी पर इन बच्चों ने अपनी श्रधांजलि दी।

 मध्य विद्यालय सिपारा में एक श्रद्रांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाल कर वीर जवानों के प्रति अपने भाव व्यक्त किए। शिक्षक और बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर क़ृष्णनंदन प्रसाद, डा. नम्रता आनंद, मंजू कुमारी, राधा कुमारी, नीलम शर्मा, पद्मावती कुमारी, उर्मिला सिन्हा, विद्या कुमारी, आभा कुमारी शर्मा, संगीता कुमारी, कुमारी श्वेता रानी और पल्लवी समेत कई शिक्षक और शिक्षिकाएं सहित सभी बच्चे उपस्थित थे।

दीदी जी फाउंडेशन में दी गई श्रधांजलि

   दूसरी तरफ पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत की तीसरी बरसी पर राजधानी पटना के कुरथौल स्थित दीदी जी फाउंडेशन के संस्कार शाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान  संस्कारशाला के बच्चों और शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाल कर वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षक और बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा कर वीर जवानों को याद किया।उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए उनके चित्र पर अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।

 मौके के पर डा. नम्रता आनंद,  समाजसेवी  मिथिलेश सिंह,  दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक  प्रेम कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार,सौरभ कुमार, आर्यन कुमार, दीपक कुमार, सृष्टि सिंह, सोनाली कुमारी, अनिता कुमारी, शिवानी कुमारी, अंजना कुमारी, शिवानी कुमारी,  सुलेखा कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.