पटना, संवाददाता। सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने हर्षा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों को राष्ट्रीय पुस्तक मेला का प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
राजधानी पटना के गांधी मैदान में हाल ही में राष्ट्रीय पुस्तक मेला का आयोजन किया गया था, जहां दीदीजी फाउंडेशन के हर्षा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। हाल के वर्षों में स्थापित हर्षा म्यूजिकल ग्रुप दीदी जी फाउंडेशन से संबद्ध है और राजधानी सहित बिहार के संगीत क्षेत्र में तेजी से अपने को स्थापित करने में जुटा है।
राष्ट्रीय पुस्तक मेला का मंच मिलना ग्रुप के लिए उपलब्धि मानी जा रही है इसलिए तमाम सदस्यों में उत्साह है। इस ग्रुप से पटना के और दिल्ली के नामचीन कलाकार तो जुड़े हैं ही, साथ ही बाल कलाकारों की एक इकाई भी है। जो रंगारंग कार्यक्रम कर अनायास ही दर्शकों का मन मोह लेते हैं।
राजधानी से सटे कुरथौल स्थित फुलझरी गार्डेन में विधिवत इसका कार्यालय चलता है जहां बाल कलाकार नियमित अपना रियाज करते हैं तो वरिष्ठ कलाकार फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों का मुफ्त मनोरंजन करते रहते हैं। साथ ही बिहार और बिहार के बाहर के मंच पर अपनी गरीमामयी उपस्थिति भी दर्ज कराते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें-अनामिका जैन अम्बर को काव्यपाठ से रोकने पर उठा सवाल
राजधानी पटना के कुरथौल स्थित फुलझड़ी गार्डन संस्कारशाला में आज दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने राष्ट्रीय पुस्तक मेला में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारो को राष्ट्रीय पुस्कक मेला से मिले प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। डा. नम्रता आनंद ने डांस टीचर करण रूद्र को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके उत्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही डा.नम्रता आनंद ने बच्चों को मंच देने के लिए प्रेरणा संगठन की मैनेजिंग डायरेक्टर नीता सिन्हा का आभार जताया। इस अवसर पर समाजसेवी मिथिलेश सिंह, चुन्नू सिंह,रंजीत ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे।