Rajiv Ranjan Prasad
बिहार

कारोबार को स्थापित करने और बढ़ाने में मदद करेगा चित्रांश चैम्बर आफ कामर्स : Rajiv Ranjan Prasad

  • जीकेसी के चैम्बर आफ कामर्स प्रकोष्ठ कीवर्चुअल बैठक संपन्न

पटना, संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) का वाणिज्य प्रकोष्ठ चित्रांश चैम्बर आफ कामर्स उद्यमियों को कारोबार को स्थापित करने और उसे बढ़ाने में मदद करेगा। चित्रांश चैम्बर आफ कामर्स प्रकोष्ठ के सौजन्य से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Rajiv Ranjan Prasad ने की। संचालन चित्रांश चैम्बर ऑफ कामर्स के राष्ट्रीय संगठन महासचिव नवीन कुमार कर रहे थे। बैठक में अमेरिका, इंगलैंड, नेपाल समेत अनेक देशों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे।

बैठक में व्यवसायियों की सुरक्षा एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए कार्यक्रम तय किये गये हैं। इस अवसर पर Rajiv Ranjan Prasad ने कहा कि चित्रांश चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स की स्थापना का उद्देश्य चित्रांश वर्ग के सभी व्यापारियों को एक मंच प्रदान करना है। इस मंच के माध्यम से सभी कारोबारी अपने विचार साझा करेंगे।कायस्थ समाज के नए व्यवसायियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे वह अपने साथ-साथ समाज की भी उन्नति कर सकें। नए व्यवसायियों को टिप्स एवं रिस्क से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ लोन और नई शुरूआत करने के बारे में बताया जाएगा। कारोबार से जुड़ी सरकार की नीतियों के बारे में भी व्यापारियों को अवगत कराया जायेगा।

Read Also: माह जून 2021 का व्रत त्यौहार (Fasting and Festival)

Rajiv Ranjan Prasad ने कहा कि चित्रांश चैम्बर आफ कामर्स का मकसद पिछड़े वर्ग के व्यापारियों को हर तरह की मदद करना है। संगठन का उद्देश्य बिजनेस लीडरों को तैयार करना भी है। आने वाले समय में देशभर में प्रदर्शनियों और मेलों के आयोजन किये जायेंगे, जिससे उद्यमियों को अपने कारोबार को स्थापित करने और बढ़ाने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कुछ समस्याओं को हल करने के लिए प्रकोष्ठ के वित्तीय सलाहकार व्यापारियों को मदद करेंगे। चित्रांश चेंबर ऑफ कामर्स में ज्यादा संख्या में व्यवसायियों को जोड़कर और सशक्त बनाया जाएगा।

Rajiv Ranjan Prasad कहा कि नई पीढ़ी की मूलभूत समस्याओं के निवारण के लिए भी एक दिशा निर्देश होगी जो एक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनने में पूरा योगदान देगा। धन और कौशल ही किसी भी व्यवसाय की आधारभूत ज़रूरत है, जब तक किसी व्यक्ति या टीम के पास ये दोनों अधारभूत संरचना नही होगी तो सफलता मुश्किल है। इसी दिशा में चित्रांश चैंबर्स ऑफ कामर्स युवाओं को और योग्यता को स्थान देगा जिससे ऐसे लोग सम्मान की ज़िंदगी जी सकें।

Get latest updates on Corona

चित्रांश चैम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय चन्द्र दास ने चित्रांश चैंबर्स ऑफ कामर्स से जुड़े सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वह अपना अपना सुझाव दें, इसके लिये क्या कार्यप्रणाली बनायी जाये। उन्होंने एक ड्राफ्टिंग कमेटी की वकालत की, जो सभी सदस्यों से सुझाव मांगेगी, सारे सुझावों को समाहित कर जीकेसी के कानून के तहत चित्रांश चैम्बर आफ कामर्स के सभी सदस्यों के समक्ष रखेगी और उसके बाद राष्ट्रीय समिति को अनुमोदन के लिये भेजेगी।

जीकेसी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज श्रीवास्तव ने बताया कायस्थ समाज के उधमी एवं व्यापारियों को चिन्हित करना और उनका डाटा बैंक तैयार करना,औद्योगिक विकास के लिए प्रशिक्षण शिविर एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जान चाहिये। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सफल कायस्थ उधमियों को सम्मानित भी किये जाने की जरूरत है।

जीकेसी चित्रांश चैम्बर आफ कामर्स के राष्ट्रीय संगठन महासचिव एवं दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष, नवीन कुमार ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि सभी समितियों का गठन शीघ्र होगा और सभी बिन्दुओं पर आपसी सहमति बनाकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि युवकों का कौशल विकास कर उन्हें व्यापार के लाभ समझाये जाए और स्वव्यापार करने के लिये जो भी मदद हो सके,चित्रांश चैम्बर आफ कामर्स की तरफ से उन्हे लाभान्वित किया जाए। चित्रांश चैम्बर आफ कामर्स के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विकास चन्द्रा ने कहा कि इसका मिसन, विजन, आब्जेक्टिव, कार्यप्रणाली बनाइ जाए। दिल्ली प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष ई० सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि इस संस्था के द्वारा बेरोजगार श्रमिकों और युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद की जाए।

इस अवसर पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, अवनीश श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, विधि प्रकेाष्ठ) आनंद सिन्हा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, डिजिटल एवं संचार), रिद्धिमा श्रीवास्तव (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) ने भी अपने विचार रखे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.