पटना,संवाददाता। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र कालोनी में संचालित लिट्रावैली स्कूल में क्रिसमस कर्निवाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
क्रिसमस कर्निवाल के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता, राइज़ एंड शाइन डिवेट प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के लिए किया गया। जबकि बाल नाटक आदि की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई। यह लघु नाटक प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित था और इस नाटक के माध्यम से प्रेम एवं भाईचारे का संदेश दिया गया था।
इस अवसर पर सांता की जिंगल वेल के साथ क्रिसमस केरोल भी बच्चों ने प्रस्तुत किए। मौक़े पर लिट्रावैली स्कूल के चेयर पर्सन अमित प्रकाश ने प्रभु यीशु के बारे में विस्तार से बताया और प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। स्कूल के डाइरेक्टर जॉन हेरीसन ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की और कार्यक्रम की सफलता के लिए सबको बधाई दी।
Read also- राजद नेता शिवानन्द तिवारी को धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस मौक़े पर विशप स्कोट बॉयज स्कूल की प्रिन्सिपल और पटना की सुप्रसिद्ध साहित्यकार ममता मेहरोत्रा, और बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नीतू नवगीत सहित कई गण्यमान लोग उपस्थित थे। स्कूल के बच्चे भी इस आयोजन में भाग लेकर खुश और उत्साहित दिख रहे थे।