इन दिनों मोकामा नगर परिषद क्षेत्र ने स्वच्छ और सुंदर मोकामा बनाने का अभियान तेज कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक ...
बिहार

स्वच्छ और सुंदर मोकामा नगर परिषद क्षेत्र का संकल्प

पटना,अनमोल कुमार। इन दिनों मोकामा नगर परिषद क्षेत्र ने स्वच्छ और सुंदर मोकामा बनाने का अभियान तेज कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि संबोधित नामक संस्था नगर परिषद के सभी वार्डों में साफ सफाई का काम जोरों से कर रही है। उन्होंने बताया कि मोकामा को स्वच्छ और सुंदर बनाने का सपना साकार करना है।

 श्री कुमार ने कहा कि सभी वार्डों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें सफाई संबंधी समस्या एवं निराकरण के लिए विचार लिया जाएगा और सहयोग का आदान-प्रदान होगा।  उन्होंने कहा कि इस व्हाट्सएप ग्रुप में सभी वार्ड के वार्ड पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर परिषद के पदाधिकारी शामिल रहेंगे। स्वच्छता संबंधी मासिक बुलेटिन भी जारी किया जाएगा।  नगर परिषद क्षेत्र में आम लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं प्रचार-प्रसार सघन स्तर पर चलाया जाएगा

Read also – पर्वतारोही सविता महतो को पप्पू यादव ने दी एक लाख की सहायता

नगर परिषद के सभापति राजबल्लव सिंह ने बताया कि साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, नालों की सफाई और स्वच्छता के लिए एक सर्वेक्षण दल भी बनाया गया है, जो प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई के कामों का निरीक्षण कर उसका मूल्यांकन करता है और उसका प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करता है।

  संबोधित के सचिव जय कुमार सोनी ने बताया कि मोकामा नगर परिषद को स्वच्छता रैकिंग में अब्बल बनाने के लिए हमारी संस्था  कृत संकल्पित है। प्रत्येक वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ सार्वजनिक स्थलों की सफाई पूरे जोर-शोर से की जा रही है। संस्था का नारा है स्वच्छ मोकामा, स्वस्थ मोकामा स्वच्छंद मोकामा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.