पटना, अनमोल कुमार। नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत लगातार गंगा नदी की सफाई पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत जगह-जगह अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर गंगा को स्वच्छ करने और रखने के लिए सेथानीय लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। इसी के तहत गंगा स्वच्छता पखवारा का आयोजरन भी किया गया है।
गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नमामि गंगे परियोजना के तत्वावधान में पटना जिला के 9 गंगा प्रखंडों में गंगा स्वच्छता शपथ, स्वच्छता दौर, पौधारोपण, गंगा घाटों की सफाई प्रखंड के युवा मंडलों एव गंगा दूत द्वारा किया जा रहा है।
Read also –माई की रसोई : मैहर में भक्तों के लिए मुफ्त भोजन और आवास की व्यवस्था
इस क्रम में मोकामा प्रखंड अंतर्गत स्वच्छता दौर और पौधारोपण का कार्यक्रम स्वावलंबन द्वारा चलाया गया। इस दौरान युवाओं ने गंगा को निर्मल, स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए जन सहभागिता की मुहिम शुरू कर रखी हैl
नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने बताया कि 16 से 31 मार्च तक यह मुहिम सभी गंगा ग्रामों में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडल इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, उन्होंने बताया कि गंगा दूत के प्रशिक्षित युवा भी इस मुहिम में अपनी सहभागिता दे रहे हैं।