CM
बिहार

CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटना, संवाददाता। CM नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 121 टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोरोना की आरटीपीसीआर जांच हेतु 4 और चलंत टेस्टिंग वैन को भी CM ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 121 टीका एक्सप्रेस एवं 4 और चलंत टेस्टिंग वैन को सरदार पटेल भवन से रवाना किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में CM ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज शहरी क्षेत्रों के लिए टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है। मैं इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष तौर पर बधाई देता हूं। चलंत टेस्टिंग वैन की शुरुआत पहले की जा चुकी है। आरटीपीसीआर टेस्टिंग हेतु आज चार और चलंत टेस्टिंग वैन को भी रवाना किया गया।

Read Also:5 जून को होगा JAP द्वारा सामूहिक उपवास कार्यक्रम

राज्य में टेस्टिंग की संख्या और बढ़ायी जा रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में पहले से 118 टीका एक्सप्रेस चलाकर लोगों का वैक्सिनेशन कराया जा रहा है। आज शहरी क्षेत्रों के लिए 121 टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई।

टीका एक्सप्रेस से लोगों को टीका कराने में सहुलियत होगी। लोगों को यह सुविधा उनके घर पर ही उपलब्ध होगी और वहां उनका पूरा डिटेल लेकर रिकाॅर्ड में रखा जायेगा। साथ ही टीके के दूसरे डोज की तिथि की जानकारी दी जाएगी और उन्हें दोबारा टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराएं। इसको लेकर भी सभी स्तर पर काम किये जा रहे हैं। केंद्र सरकार भी इसमें सहयोग कर रही है। केंद्र सरकार के द्वारा भी टीके की उपलब्धता को लेकर सहमति दी गई है। केंद्र सरकार की गाईडलाइन का पालन करते हुए टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Get latest updates on Corona

CM ने कहा कि हमलोग कोरोना से बचाव के लिए सभी जरुरी कदम उठा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। प्रभारी जिलों के मंत्री से जिले का फीडबैक लिया जाता है। जिले के फीडबैक के आधार पर सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए हमलोग पूरी तरह प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर घट रहा है, फिर भी सभी लोगों को सचेत रहना है। आगे आने वाली चुनौती से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि हमलोग यह अपील कर रहे हैं कि अगर किसी के द्वारा कोई विचार या सुझाव आता है तो उस पर जरुरी कदम उठाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान CM के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय अधिकारी जुड़े हुये थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.