नेहरू युवा केंद्र संगठन, बिहार द्वारा नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत तीन दिवसीय क्षेत्रीय स्तर मस्तिष्क मंथन, उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह मीडिया ...
बिहार

3 दिवसीय मस्तिक मंथन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह                         

 पटना, अनमोल कुमारl नेहरू युवा केंद्र संगठन, बिहार द्वारा नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत तीन दिवसीय क्षेत्रीय स्तर मस्तिक मंथन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह मीडिया कार्यशाला का समापन समारोह का आयोजन पटना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कलाकार एवं गायिका सह ब्रांड अम्बेसडर, पटना नीतू सिंह नवगीत ने गंगा गीत प्रस्तुत कर किया।

 मस्तिक मंथन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह मीडिया कार्यशाला के समापन अवसर पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गईष इस नाटक के माध्यम से गंगा को स्वच्छ करने तथा जल संरक्षण का सन्देश दिया गया। समस्त जिलों के जिला युवा अधिकारी ने अपने कार्यो की प्रस्तुति पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा आगामी कार्यक्रमों से अवगत भी कराया।

Read also होली विशेषः प्रेमोत्सव का पर्व होली पर चलती रही है कवियों की कलम

 राज्य परियोजना सहायक पवन कुमार सौरभ ने भी राज्य के कार्यो की प्रस्तुत किया, साथ ही राज्य निदेशक ने आगे की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी जिला युवा अधिकारी व परियोजना अधिकारी से सुझाव माँगे गये। समस्तीपुर के जिला युवा एवं जिला परियोजना अधिकारी को उत्कृष्ट सुझाव के लिए पुरस्कृत भी किया गया।

Get Corona update here

 इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी, कैमूर ने स्वरचित कविता माँ गंगा वरदान है प्रस्तुत किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप कुमार, विशेष सचिव उद्योग विभाग, बिहार सरकार उपस्थित थे।मौके पर प्रतिभागियों को नमामि गंगे की शपथ दिलायी गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक जूलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के डॉ. गोपाल शर्मा ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.