पटना,संवाददाता।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस घोषणा के वाद भी कि “अब से सभी Corona वैक्सीन केंद्र सरकार देगी और साथ ही दीपावली तक 80 करोड़ जनता को अनाज भी मुफ्त देगी” कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के विरुद्ध सहयोग के बजाय आलोचनात्मक रवैया रखी हुई है। इनके सभी नेतागण हर दिन प्रेस विज्ञप्ति जारी कर और टीवी चैनलों पर बहस के दौरान लगातार प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
प्रेस को जारी बयान में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि कांग्रेस सहित सभी पार्टियों के नेता Corona मामले पर पूरी तरीके से कंफ्यूज है। पहले इन्होंने Corona के वैक्सीन के देश में निर्माण का विरोध किया। जब वैक्सीन बन गया तो इन लोगों ने जनता को Corona वैक्सीन लेने के बारे में गुमराह किया। जब Corona vaccine लगने की शुरुआत हुई तो इन्होंने इसकी कमी का रोना रोया।
Read Also: नियुक्त किए गए पत्रकार संगठन UIJA के पदाधिकारी
कोरोना वैक्सीन विदेश में भेजने पर इन पार्टियों ने बेवजह का विवाद खड़ा कर यह पूछा कि अपने देश में आवश्यकता रहने के बावजूद वैक्सीन विदेश क्यों भेजा गया? भारत सरकार ने मार्च से ही वैक्सिंग के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन पार्टियों के नेता गण सवाल उठा रहे हैं कि दुनिया भर में 91 देश कोरोना वैक्सीन के कमी के कारण परेशानी झेल रहे हैं, ऐसे में विश्व गुरु बनाने की प्रतिज्ञा लेने वाले मोदी जी इन देशों को कोरोना वैक्सीन क्यों नहीं दे रहे हैं?
कोरोना के पहले लहर के समय जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी तो इन पार्टियों ने इसका जमकर विरोध किया था और इसके बारे में फैसला लेने के लिए राज्यों को अधिकार देने की मांग की थी। दूसरे लहर के दौरान जब प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बारे में राज्य सरकारों को लॉकडाउन पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया तो यह विपक्षी पार्टियां यह सवाल उठाने लगी कि केंद्र सरकार जल्दी लॉकडाउन क्यों नहीं लगा रही है?
जब Corona वैक्सीन लगना शुरू हुआ तो 60 साल के ऊपर के लोगों और फिर 60 से 45 वर्ष के लोगों वह टीका लगाने का काम पूरे तरीके से केंद्र सरकार ने पूरी सफलता से मुफ्त में किया। इन विपक्षी पार्टियों ने इसको विकेंद्रित करते हुए राज्यों को Corona वैक्सीन लगाने का अधिकार देने की मांग की। राज्यों की बात मानते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 44 से 18 वर्ष तक के उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाने के काम के क्रम में 25 परसेंट वैक्सीन राज्यों द्वारा खरीद कर लगाने का अधिकार दिया गया। जब राज्य सरकारें इन्हें करने में असमर्थ होने लगी तो विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार की आलोचना शुरु कर दी। दिक्कतों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को Corona वैक्सीन केंद्र सरकार द्वारा ही उपलब्ध कराने का फैसला कर लिया जिसका अब फिर से इन विपक्षी पार्टियों द्वारा विभिन्न प्रकार से आलोचना की जा रही है।
इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां और इनके नेता सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी व केंद्र सरकार की आलोचना और सिर्फ आलोचना करना ही जानती है, चाहे सरकार जो भी और जितना भी अच्छा काम करें।भारत प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की आलोचना करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य
श्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केंद्र सरकार और भाजपा का आलोचना करते करते ये विपक्षी पार्टियां इतना आगे बढ़ गई कि उन्होंने देश को भी बदनाम कर के रख दिया। भारत में आई दूसरी लहर को कांग्रेस के राज कुमार ने “इंडियन वेरिएंट और मोविद” नाम दे दिया। अभी तक 23 करोड़ से ज्यादा लोगों को Corona वैक्सीन लग चुका है और 31 दिसंबर 2021 तक संपूर्ण देशवासियों को टीका लगाने का घोषणा केंद्र सरकार का चुकी है। इसके बावजूद यह पार्टियां कह रही हैं कि भारत में वैक्सीन की कमी है। इस भयानक Corona काल में सरकार का सहयोग और जनता की मदद करने की आवश्यकता है। ये विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र सरकार की आलोचना और जनता के मदद से दूर भागती जा रही है। आम लोग इन सभी चीजों को खुली आंखों से देख रहे हैं और समझ भी रहे हैं। भारतवर्ष की महान जनता इन विपक्षी पार्टियों के बहकावे में नहीं आने वाली है। कोरोना काल में किए गए इनके कर्मों को जनता भली-भांति समझ चुकी है और समय आने पर इनको मुंहतोड़ जवाब देगी।