सिग्रीवाल और नितिन नवीन
बिहार

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में दिखेगा सड़कों के साथ नालों का निर्माणः सिग्रीवाल

छपरा, प्रखर प्रणव। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आज बिहार सरकार से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मिले। मुलाकात के बाद ने श्री सिग्रीवाल एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि महाराजगंज क्षेत्र में सड़कों के साथ-साथ नालों का निर्माण एवं सड़कों का चौड़ीकरण होगा।

 विज्ञप्ति में कहा गया कि आज इस मुद्दे को लेकर वे बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मिले एवं नितिन नवीन को ज्ञापन भी दिया। पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि जल्द ही आपके द्वारा दी गई योजनाओं पर कार्य आरंभ होगा। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में बाईपास का भी निर्माण होगा। सांसद द्वारा विभिन्न सड़कों में नाला के निर्माण एवं चौड़ीकरण होगा वह निम्न होगा।

इसे भी पढ़ें- https://xposenow.com/bihar/organized-a-meeting-between-business-development-unit-and-traders-in-sonpur-mandal-14297-2021-09-13/

माँझी-बरौली पथ,आरसीसी नाला का निर्माण, नरपलिया बाज़ार, मदनसाठ बाजार, बरेजा बाजार,शीतलपुर बाजार, हंसराजपुर बाजार, एकमा बाजार, चंचौरा, महाराजगंज बाजार, आकाशी मोड़ बाजार, सैदपुरा बाजार, सरेया बाजार, मझवलिया बाजार,जामो बाजार पर  नाला और सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।

इसे भी देखें – https://www.youtube.com/watch?v=HforSbVfidM

इसके अतिरिक्त नारायणपुर से तरैया से पानापुर से बंगरा घाट  को स्टेट हाईवे या नेशनल हाइवे में परिवर्तित कर रोड का निर्माण कराया जाना है। साथ ही एकमा-मशरख-ताजपुर रोड का चौड़ीकरण किया जाना है। इसीके साथ सीवान-महाराजगंज- पैगम्बरपुर-गरखा पथ का चौड़ीकरण कर स्टेट हाईवे या नेशनल हाइवे में परिवर्तित कर रोड निर्माण की मांग से संबंधित मांग पत्र मंत्री को श्री सिग्रीवाल ने सौंपा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.