पोषणयुक्त अनाजों की बढ़ती मांग के बीच बिजली चालित ओखली (कुटाई मशीन) के अविष्कार का एक संस्थान द्वारा दावा किए जाने तथा उसका पेटेंट कराने क...
बिहार

बिजली चालित ओखली पर विवाद, चाचा चौधरी मसाला का दावा- पहले से कर रही है इसका इस्तेमाल

पटना, संवाददाता। पोषणयुक्त अनाजों की बढ़ती मांग के बीच बिजली चालित ओखली (कुटाई मशीन) के अविष्कार का एक संस्थान द्वारा दावा किए जाने तथा उसका पेटेंट कराने के एक समाचार पर विवाद गहराता जा रहा है। पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ‘चाचा चौधरी मसाला’ द्वारा एक प्रेस सम्मेलन का आयोजन कर कहा गया कि जिस जिस बिजली चालित कुटाई मशीन के नए आविष्कार का दावा किया जा रहा है, और जिसके पेटेंट की पहल की जा रही है, उस मशीन का इस्तेमाल वह पहले से कर रहे हैं।

गौरतलब है कि औद्योगिक क्षेत्र पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित ‘चाचा चौधरी’ नामक ब्रांड कूटा हुआ मसाला के साथ-साथ धान से कूटा गया चावल, गेहूं की दलिया आदि खाद्य उत्पाद तैयार करती है।

बिजली चालित कुटाई मशीन

 कंपनी के प्रबंधक रंजीत कुमार चौधरी ने यह दावा किया है कि उनकी कंपनी सन 2021 के जनवरी माह में कोल्हापुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्री से यह मशीन खरीद कर पटना लाई थी और बाद में उस मशीन का रिवर्स इंजीनियरिंग तकनीक के आधार पर पटना में नए ढंग से उसकी मशीन तैयार की।

Read also- Navratri 2022: 2 अप्रैल से चैत नवरात्रि, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और इसकी पूजन विधि

 श्री चौधरी ने बाजार में उपलब्ध मसाला में अंतर की जानकारी देते हुए बताया कि पीसा हुआ मसाला में उनके अधिकतर पोषक तत्व जल जाते हैं और कूटा हुआ मसाला में पोषक तत्व बरकरार रहते हैं। जिससे स्वाद और पोषण दोनों मिलता है। इसलिए इसकी मांग है।

Get Corona update here

  श्री चौधरी ने मीडिया से अनुरोध किया कि लोगों को यह पता चलना चाहिए कि यह उत्पाद पहले से ही बाजार में उपलब्ध है। इसलिए इसको लेकर नए आविष्कार और उसके पेटेंट की बात कर गुमराह करने वालों से लोगों को बचाना चाहिए।   

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.