मशरक थाना
बिहार

रिटायर्ड फौजी की बाइक से अपराधियों ने उड़ाए दो लाख रुपए

बाइक से अपराधियों ने उड़ाए दो लाख रुपए मशरक, प्रखर प्रणव। मशरक में बाइक की डिक्की से पैसे उड़ाने वाले गिरोह के दो अपराधियों ने एक की रिटायर्ड फौजी की बाइक की डिक्की से दो लाख रू. उड़ा लिए। बताया जाता है कि वह रिटायर्ड फौजी सेन्ट्रल बैंक से मकान पलस्तर कराने को रूपये निकाल कर बाइक की डिक्की में रख घर जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि डिक्की से पैसे से भरे बैग को निकालने के बाद अपराधियों ने डिक्की को उसी तरह लॉक भी कर दिया। जिससे भुक्तभोगी रिटायर्ड फौजी को चोरी की भनक तक नहीं लग सकी।

मकान निर्माण में घायल मजदूर को ठेले पर रख बच्चों ने मांगी मदद

घटना स्टेशन रोड में शिव शंभू मिष्टान्न भंडार के पास की है। वैसे पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। घटना के बारे में पीड़ित मशरक पूरब टोला गांव निवासी रिटायर्ड फौजी तजमूल हुसैन के पिता अब्दुल रज्जाक अंसारी ने बताया कि वे मकान पलस्तर कराने के लिए सेन्ट्रल बैंक से दो लाख निकाल बाइक की डिक्की में रख घर के लिए चले। रास्ते में स्टेशन रोड में मिठाई की दुकान पर लगा कर मिठाई खरीदी जब रूपये देने के लिए डिक्की खोला तो देखा की रूपये गायब थे। उन्हें यह पता ही नहीं चला कि कब अपराधियों ने उड़ाए दो लाख रुपए ।

watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love

इस मामले में थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गौरतलब है की मशरख और इसके आसपास के क्षेत्रों में इस तरह कई कई घटनाएं हो चुकी हैं। बताया जाता है कि ये शातिर अपराधी बैंक से ही लोगों का पीछा कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.