पटना, संवाददाता। पटना स्थित महावीर मंदिर वर्षों से श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र तो रहा ही है साथ-साथ मानवीय मूल्यों की रक्षा में इस ट्रस्ट ने खुद को आगे रखा है। यही वजह है कि कोरोना संक्रमण के इस भयावह काल में एकबार फिर अपनी प्रतिवद्धता से पीड़ित मानवता की सेवा संकल्प के लिए जुड़ गया है। ठीक वैसे समय में जब मरीजों के परिजन बेहतर इलाज मद के लिए Oxygen की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर होते रहे हैं, खुशी की बात है कि पवनसुत महावीर के दरबार से लोग आज सिलेंडर ले कर आते हैं और जीवन रक्षक Oxygen की खेप नि:शुल्क ले जा रहे हैं। महावीर मंदिर ने इसके लिए एक साइट पर बुकिंग की व्यवस्था कर दी है जहां जरूरत मंद निर्धारित आहर्ता पूरी कर, अपने द्वारा देय रिक्त सिलेंडर में जीवन रक्षक के रूप में Free Oxygen प्राप्त कर रहे हैं।
Also read: मरीजों के मददगार बने Dr. Shambhu Sharan Singh, रात बारह बजे तक दे रहें हैं सेवा
यह सिलसिला आज भी देखा गया। प्रतिष्ठित दैवज्ञ शिरोमणिज्यौतिषी पं.गणेश कान्त झा व वैदिक पद्म शिवा कांत ने मूर्धन्य आचार्य किशोर कुणाल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जहां लोगों को शुल्क देने पर भी Oxygen की आपूर्ति नहीं हो रही है वहीं आज महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क प्राण वायु Oxygen दिया जाना सनातन संस्कृति का उच्च आदर्श स्थापित करते हुये मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु तत्पर कहा जा सकता है। पं.झा ने पत्रकारों से कहा कि इस भयावह स्थिति से उबरने में सरकारी प्रोटोकॉल का सभी जन पालन करें साथ ही हर किसी से वैक्सीन लेने की अपील भी की ।आमजनों को शुभकामना देते हुए ज्यौतिषी द्वय ने अफवाहों के प्रति भी आगाह किया।पं.महेश कांत झा,अरूण सिंह, नवीन कुमार, हरेंद्र प्रसाद सिंह, अरविंद शर्मा, रत्नेश अधिवक्ता, सुनील सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, अनुरंजन,अर्चना पांडेय तथा अन्य लोगों ने महावीर मंदिर न्यास पीठ,पटना के मानवीय मूल्यों की रक्षा व संवेदनाओं को सराहा है।