corona vaccination
बिहार

खुसरूपुर में टीकाकारण को लेकर उमड़ी भीड़

corona vaccination Update: फतुहा/ खुसरूपुर। गुरुवार को खुसरूपुर नपं के वार्ड नं0 -03 बड़ी संगत स्थित उषा क्लिनिक कोविड सेंटर पर corona vaccination को लेकर लोग सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ देखी गयी। टीकाकरण के दरम्यान लोग काफी उत्साहित दिखे खासकर युवा वर्ग। इस मौके पर डॉ. पंकज कुमार ने टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया।

Read Also: Doctors day special: धरती के भगवान कोरोना वॉरियर डाक्टरों को भी आहुति देनी पड़ रही है

युवाओं ने एक सुर से नारा बुलंद किया “कोरोना को हराएंगे–टीका हम लगाएंगे”। उषा क्लिनिक में टीकाकरण शिविर आयोजित करने के लिए डॉ पंकज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया। कुल 80 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ जिसमें 43 पुरुष व 37 महिला शामिल थी। गौरतलब है कि नेटवर्क नहीं मिलने के कारण काफी लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया जिसके वजह से उन्हें वैरंग लौटना पड़ा।

इस मौके पे मौजूद युवाओं ने लोगों से अपील किया कि कोरोना को हराना है तो टीका जरूर लगवाएं इसके लिए आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोविड का जांच करा टीका जरूर लें। साथ ही अपने आस-पास रह रहे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें तभी हम और आप इस जानलेवा संक्रमण कोरोना को हरा पाएंगे। इस मौके पर एएनएम बबिता कुमारी, डाटा ऑपरेटर विनीता कुमारी,नगर शिक्षक विकाश कुमार एवं सहायक शिक्षक मो0 अहसान वारिद मौजूद रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.