कई प्रतिभाओं को मिला बिहार सम्मान । प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के मकसद से हर वर्ष की तरह इस बार भी बिहार शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास परिषद ...
बिहार

बिहार सम्मान एवं बिहार बाल कलाश्री सम्मान के साथ सांस्कृतिक समारोह

कई प्रतिभाओं को मिला बिहार सम्मान। पटना, संवाददाता। प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के मकसद से हर वर्ष की तरह इस बार भी बिहार शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास परिषद और बिहार कला श्री पुरस्कार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 25 वीं बिहार सम्मान और बिहार बाल कलाश्री सम्मान समारोह कालिदास रंगालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ जदयू नेता अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार, कवि डॉ विनय कुमार विष्णुपुरी, चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी, समाज सेविका नीलम सिंह, युवा नेता अरुण कुमार, बैंककर्मी राहुल कुमार भी इस मौके पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार आकाश कुमार ने की जबकि मंच संचालन कला सांस्कृतिक पुरुष व वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत ने किया।

 बिहार सम्मान स्वरूप आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मनोज पांडे, सोशल साइंटिस्ट ऑफ़ बिहार के राजेश कुमार, डॉ. राजेश कुमार, कला एवं साहित्य में सुनील कुमार, सामाजिक कार्य में सुनीता गुप्ता, लोक गायन विधा में वरिष्ठ लोक गायिका रौशन कुमारी उर्फ झुमरी, अभिनय विधा में अभिषेक कुमार, स्वास्थ्य फिटनेस ट्रेनर धीरज कुमार, दंत चिकित्सक डॉ कौशल कुमार कालिंदी, इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंजू कुमार उद्योग में, एसके राय भौतिक शास्त्र शिक्षा में, मधु कुमारी मनोविज्ञान शिक्षा में, उज्जवल कांत हिंदी साहित्य सेवा में, चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी सहित बाल नृत्यांगना श्रावणी सुगंधा को ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र दिया गया।

बिहार बाल कलाश्री सम्मान चैतन्य शरण, शुभम शरण, आराध्या राय, हनसा लक्ष्मी, आराध्या रानी, स्वरित रंजन को मिला।  सम्मान समारोह के बाद सोनी गुप्ता के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रसतुत किया गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.