Cyclone Yaas
बिहार

यास तूफान(Cyclone Yaas) को लेकर ब्लू अलर्ट,मौसमी मिजाज में बदलाव


पटना,संवाददाता। आज से सूबे के विभिन्न भागों में “यास”(Cyclone Yaas) तूफान का प्रभाव दिखने लगा है। मौसम में बदलाव दिख रहा है।तेज धूप खत्म हो गई है या मद्धिम पड़ गई है । साथ ही सूबे में तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। पटना स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने इस संदर्भ में ब्लू अलर्ट जारी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार और झारखंड के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Read Also: कुछ राहत के साथ फिर से विस्तारित हुआ Lock down

हमारे संवाददाता आर्यन सिंह ने गंगा नदी किनारे से एक विहंगम चित्र प्रेषित किया है, जिसमें नदी की शांत धारा व अस्ताचलगामी सूर्य की रक्त वर्णी छवि से यास तूफान को जोड़ कर स्थानीय नागरिकों में हलचल देखी गई।यास तूफान (Cyclone Yaas) बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पूर्व की दिशा में बढ़ने का संकेत बताया गया है। इसके लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम के साथ आपदा प्रवंधन विभाग को भी सतर्क और तैयार रहने को कहा गया है।

आपको बता दें ओडिशा के भद्रक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, जगतसिंहपुर और मयूरभंज इलाके तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते है। पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और उत्तर 24 परगना में असर देखा जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान 26 मई को बंगाल और ओडिशा के तट से टकरा सकता है. तूफान की आहट के बाद राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.