नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में आज एक अजीब घटना घटी। रतन लाल अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष के नाते आज ठाकुरबाड़ी में रखा हनुमान जी का भंडारा रखा। हलवा...
बिहार

नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में हनुमान जी का भंडारा करने से दबंगों ने रोका

पटना, अमरेंद्र। नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में आज एक अजीब घटना घटी। रतन लाल अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष के नाते आज ठाकुरबाड़ी में रखा हनुमान जी का भंडारा रखा। हलवाई कैटरर्स सभी सामानों के साथ ठाकुरबाड़ी पहुंचकर पाकवान की व्यवस्था शुरू कर दी।

 उसी समय आधा दर्जन दबंग लोगों ने भंडारे की व्यवस्था करने से मना कर दिया और कहा कि जब तक राजा राम शरण दास नहीं आते तब तक कोई भंडारा का आयोजन नहीं हो सकता। बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद द्वारा संचालित श्री नागा बाबा ठाकुरबाड़ी विकास एवं प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने कहा राजा राम शरण दास का मंदिर पर कोई अधिकार नहीं है। यह न्यास समिति में अतिक्रमण है।  मुझे अधिकार है यहां हर गतिविधि करने का, यह अधिकार तब तक है जब तक न्यास बोर्ड से नई न्यास समिति का गठन नहीं हो जाता। किंतु रतन लाल अग्रवाल की कोई बात उन दबंगों ने नहीं मानी और भंडारा करने से मना कर दिया।

Read also- रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या ने नि:शुल्क जांच शिविर का किया आयोजन

  रतन लाल अग्रवाल ने कहा जो भी हमें भंडारा के लिए रोकने आए थे उसे कभी ठाकुरबाड़ी में आकर माथा टेकते हुए कभी नहीं देखा गया। साधु संत एवं आमंत्रित गणमान्य अतिथियों को बिना प्रसाद ग्रहण किए वापस लौटना पड़ा। लौटने वाले संतों में शामिल हुए आमंत्रित कबीर पंथी महंत ब्रजेश मुनि ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मंगलवार को हनुमान जी को भोग प्रसाद अर्पण करना था, यहां कोई स्वार्थ साधने की बात नहीं थी, किंतु जैसी दबंगई का परिचय दिया गया, उससे सवाल उठता है कि आखिर क्यों ऐसा किया गया। यह राजधानी पटना के गौरवशाली आध्यात्मिक धार्मिक ठाकुरबाड़ी की मर्यादा के विरुद्ध है। मौके पर कोषाध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने कहा कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी पुलिस प्रशासन, धार्मिक न्यास परिषद को दे दी गई है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.