Darbhanga Airport
बिहार

विद्यापति के नाम पर होगा दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण

(Darbhanga Airport) दरभंगा में घरेलू यात्री टर्मिनलों व अन्य निर्माण कार्यों पर 120 करोड़ का बजटीय प्रावधान

(Darbhanga Airport) राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल पर नागर विमानन मंत्री ने दी जानकारी

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण ‘विद्यापति’ के नाम पर करने का राज्य सरकार का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है और शीघ्र ही निर्णय लेकर उसका नामकरण कर दिया जाएगा। मंत्री ने बुधवार को राज्यसभा में सांसद सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में बताया कि दरभंगा हवाई अड्डा एक रक्षा हवाई अड्डा है जहां भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा सिविल इन्क्लेव विकसित किया गया है। वहां घरेलू यात्री टर्मिनलों व अन्य निर्माण कार्यों के लिए लगभग 120 करोड़ रु.का बजटीय प्रावधान किया गया है।

Read Also: बिहार में बाढ़ की मुख्य वजह को जानते हुए भी अनजान क्यों नीतीश : रमेश

उन्होंने कहा कि दरभंगा हवाईअड्डे पर पर्यटकों सहित आगमन एवं प्रस्थान का औसत लगभग 84,000 यात्री प्रति महीने है। क्षेत्रीय सम्पर्क योजना ( उड़ान) के अंतर्गत दरभंगा एयरपोर्ट को अब तक 7 शहरों पहले बैंगलुरु,मुम्बई एवं दिल्ली तथा बाद में कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे से जोड़ा जा चुका है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.