K. Manjari Srivastava की किताब दरभंगा हाउस प्रकाशित
जानीमानी कवयित्री और लेखिका K. Manjari Srivastava की किताब दरभंगा हाउस प्रकाशित हो गयी है। K. Manjari Srivastava की किताब दरभंगा हाउस : कॉलेज बेमिसाल मेरे बेहतरीन साल, श्वेतवर्णा प्रकाशन के सौजन्य से प्रकाशित हो गयी है।
Read also: 20 हेक्टेयर जमीन मिलते ही पटना मेट्रो के डिपो का निर्माण होगा प्रारम्भ:सुशील मोदी
K. Manjari Srivastava ने कहा, “मेरी किताब ‘दरभंगा हाउस’ हालाँकि मेरा संस्मरण है, लेकिन यह हर उस इंसान को अपना संस्मरण लगेगा जो दरभंगा हाउस का विद्यार्थी रहा है।
उल्लेखनीय है कि के. मंजरी श्रीवास्तव लंबे समय से बतौर नाट्य विशेषज्ञ एनएसडी से जुड़ी कवि एवं नाट्यविद हैं। हिंदी कविता और नाट्य आलोचना/समीक्षा के क्षेत्र में सक्रिय मंजरी कई वर्षों से कालिदास सम्मान की चयन समिति की सदस्य हैं।उन्होंने दरभंगा हाउस से इतिहास में एम.ए. और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। मंजरी कलावीथी नामक साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था की संस्थापक भी हैं।