Daudpur police station area chhapra
बिहार

जमीनी विवाद में फायरिंग और बम बाजी से गांव में दहशत

सारण। दाउदपुर थाना क्षेत्र (Daudpur police station area chhapra) में जमीनी विवाद में फायरिंग और बम बाजी का एक मामला सामने आया है जिसमें अपने पैतृक जमीन में द लान का निर्माण करा रहे रामेश्वर यादव के निर्माण कार्य को असामाजिक तत्वों ने रोक दिया है विरोध करने पर गाली गलौज हाथापाई बम बाजी वह गोलीबारी किया गया है और उनकी झोपड़ी में आग लगा दिया गया है इस घटना के बाद से रामेश्वर यादव के परिजन व गांव के लोग काफी भयभीत हैं हालांकि सूचना मिलने पर दाउदपुर पुलिस (Daudpur police station area chhapra) ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है बताया जाता है कि एकमा पुलिस अंचल के सरयू पार गांव के रामेश्वर यादव अपनी पैतृक जमीन पर दालान का नव निर्माण करा रहे थे सभी असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने के नाम पर बम बाजी और फायरिंग की।

Read Also: सफाईकर्मी की हड़ताल, गंदगी में जीने को मजबूर पटनावासी

इसी बीच गांव में असामाजिक तत्व पहुंच गए और उनके निर्माण कार्य को जबरन रोक दिया और दहशत फैलाने के नाम पर बम बाजी और फायरिंग शुरू कर दी विरोध करने पर रामेश्वर यादव के साथ गाली गलौज हाथापाई गोलीबारी कर उनके झोपड़ी में भी आग लगा दी इस घटना से आतंकित रामेश्वर यादव के परिजन और गांव के संभ्रांतलोग इन  असामाजिक तत्वों से बुरी तरह से भयभीत है।

गांव के लोगों ने बताया कि रामेश्वर यादव की भूमि को असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी भूमि बताकर उनका भयो दोहन करने का प्रयास किया जा रहा है और इस घटना की सर्वत्र निंदा की जा रही है इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और घटना की जानकारी मिलने पर दाउदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है