पटना,संवाददाता। पटना के गौरीचक थाना, के समीप बेलदारीचक क्षेत्र, में अहले सुबह Hiwa ने 2 साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। विदित हो कि दोनों साइकिल से पढ़ने जा रहे थे।
घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर काफी देर तक सड़क जाम कर दिया गया। बताया गया है कि छात्र साइकिल पर सवार थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार Hiwa ने टक्कर मार दी और छात्रों को कुचल दिया। वारदात के बाद Hiwa चालक गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया और दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
Read Also: दो गैस सिलेंडर फटने से लाखों की संपत्ति हुई नष्ट
मृतक छात्रों की पहचान निखिल और सनी के रूप में हुई है। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने कहा कि दोनों छात्र आपस में मित्र थे। दोनों साथ-साथ पढ़ने जा रहे थे। वहीं परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के घर में कोहराम मच गया।मृतक के परिजनों ने पटना-गया सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग की। साथ ही हाईवा चालक की गिरफ्तारी की भी मांग की है।
Live Corona update https://coronaclusters.in/bihar
बीच सड़क पर आगजनी कर हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि सड़क किनारे दर्जनों गांव व स्कूल हैं। अबतक कई लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं। सरकार इस हाईवे सड़क पर अंडरपास का निर्माण कराए। ग्रामीणों का कहना था कि सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन कर गौरीचक में कई कोचिंग सेंटर खुले हैं। आज दोनों छात्र की कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान हुई मौत ने लॉकडाउन गाइडलाइन का पालन और प्रशासन की सख्ती की भी पोल खोलकर रख दी है।