अरवल,देवेंद्र कुमार।भारतीय Red Cross सोसाइटी अरवल के सदस्यों ने विपदा के समय जन सहभागिता को सबसे उत्तम सेवा माना है । यही कारण है कि पीड़ित मानवता की सेवा से से प्रेरित होकर अनेक स्थानों से सहयोगी हाथ बढ़े हैं।नतीजतन यहां के सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ा।
यह उद्गार सोसायटी के अरवल चेयरमैन व पत्रकार देवेंद्र कुमार ने मीडिया को दी और कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक,डॉ.के सागर, निदेशक, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट दिल्ली द्वारा Red Cross सोसाइटी, अरवल को वितरण हेतु खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है।जिससे इलाके के रेडलाइट एरिया के नृत्य-गीत से जुडे 60 परिवारों के बीच आवश्यकतानुसार बांटा गया।
Read Also: एक वृक्ष दस पुत्रों के समान : Bala Lakhendra
गौरतलब है कि शुभ उत्सव कार्यों के दौरान संगीत-नृत्य विधा से जुड़े परिवारों की मांग होती रही है,लेकिन कोविड संक्रमण से उत्पन्न लॉकडाउन के दौरान इनकी दशा को देखते हुए यह नेक कार्य किया गया है। इसके तहत सभी को 10 किलो चावल, मसूर, चना, चीनी प्रति 2 किलो साथ में आलू, सरसों तेल, सोयाबीन तथा मसाला पैक से युक्त बड़ा थैला सभी निवासितों को दिया गया ।
जरूरतमंद व आर्थिक सहायता के हकदार इनलोगों ने सहयोग पा कर सोसायटी के कार्यों को सराहा।Red Cross सोसायटी के अरवल चेयर मैन देवेंद्र कुमार व वाइस चेयरमैन निसार अख्तर अंसारी ने करूणा सागर जी के सहयोग को सराहा। बीते समयमें सामुदायिक रसोई का संचालन, ऑक्सीजनमीटर के साथ अन्य सहयोग सराहनीय रहा ।कोषाध्यक्ष निर्भय सिंह, गोपाल शर्मा, अरूण कुमार, विश्व नाथ प्रसाद ,कामता सिंह समेत अन्य लोगों ने भी सराहनीय कार्य किया है।