फतुहा,संवाददाता । बिहार में होने वाले नगर-निकाय चुनाव दलीय अधार पर हो । ऐसी मांग भाजपा नेत्री सह फतुहा नगर महिला मोर्चा के महामंत्री पूनम केशरी ने की है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा.संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद से जल्द ही भाजपा कार्यकर्ता मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे। Read also- 15 सालों तक लालू परिवार ने बिहार की जनता को बरगलाया – मनोज शर्मा
पूनम केशरी ने बताया कि दलिय आधार पर नगर-निकाय चुनाव होने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बड़ेगा और पार्टी का जनाधार जमीन पर और मजबूत होगा।
हजारों रोजदारों ने ईदगाह पर नमाज अता की
फतुहा शहर के रायपुरा, मौजीपुर, जेठुली कच्ची दरगाह, सबलपुर के ईदगाहों एंव मस्जिद में ईद के अवसर पर हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता की।
इसे लेकर फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी के नेतृत्व मे प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। नमाज-स्थल पर सुरक्षा के वयापक प्रबंध किए गये थे। फतुहा थाना क्षेत्र में फतुहा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, एसआई मिथलेश कुमार, एसआई ललित विजय, एसआई राजेश कुमार मुस्तैद दिखे तो नदी थाना क्षेत्र में नदी थानाध्यक्ष धमेंद्र प्रसाद मुस्तैद दिखे। इस अवसर पर फतुहा नगर परिषद के मुख्य पार्षद रूपा कुमारी के प्रतिनिधि समाजसेवी टुनटुन यादव, नगर के पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, वॉड पार्षद मो. बबलू ने रायपुरा ईदगाह पर लोगों से गले मिलकर रोजदारों एंव मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी।
मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव श्याम नंदन यादव, मो. अमजद रजा, मो.सरफराज, मो. खुदुश, मो० इमरान, मो गुलाम सरवर, मो. असलम, मो. तौफीक, मो. शमशाद, मो. अमीर, मो.खुशीद्व,मो. मिराज, साहुद इब्राहिम समेत मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग मौजूद रहे।