फतुहा में “कोविड केयर सेंटर” बनाए सरकारः डॉ दयानंद प्रसाद सिंह। फतुहा, अमरेन्द्र। कोरोनावायरस का प्रकोप राज्य भर में बढ़ रहा है। तीसरी लहर की आशंका से लोग परेशान हैं। उपर से ओमीक्रॉन का डर भी लोगों को सता रहा है। इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता तो है ही साथ ही बेहतर चिकित्सा सुविधा की भी जरूरत है।
इसी के मद्देनजर फतुहा में “फतुहा ऑक्सीजन बैंक” के सचिव डॉ दयानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि लोगों को भीड़-भाड़ से बचना चाहिए और मास्क का प्रयोग करना ही चाहिए। बाहर से घर आने पर सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इसमें कोई भी कोताही नुकसानदायक हो सकता है। सावधानी बरत कर संक्रमण को बहुत हद तक रोका जा सकता है।
Read also-लॉकडाउन का कड़ा विरोध करेगी जाप : pappu yadav
ऐसे में डॉ दयानंद प्रसाद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतुहा को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा कि फतुहा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हो चुका है। इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा मिले, इसके लिए जरूरी है कि फतुहा हॉस्पिटल में “कोविड केयर सेंटर” बनाया जाए।