गया, अनमोल कुमार . विष्णुपद मंदिर (Vishnupad temple) परिसर में पंडा समाज की बैठक आयोजित की गई बैठक में कोविड-19 के दौरान मंदिर बंद रहने के कारण पंडा समाज के परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।
Read Also: रोटरी चाणक्या ने नारी गुंजन के प्रोजेक्ट को लिया गोद
वर्तमान परिपेक्ष में बिगड़ती आर्थिक स्थिति और भुकमारी को लेकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गया के जिलाधिकारी अभिषेक कुमार को पत्र लिखकर मंदिर खुलवाने और पितृपक्ष मेला के आयोजन की मांग करने का निर्णय लिया गया ।
ज्ञातव्य है कि विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला मे यहां देश एवं विदेश के कोने कोने से लोग अपने पितरों और पूर्वजों के पिंड दान और तर्पण करने हेतु यहां पधार ते हैं परंतु कोरोना संक्रमण के कारण पितृपक्ष का मेला नहीं लगाए जाने के कारण यहां के पंडा समाज दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं ।
आपको बता दें बिहार के गया में भगवान विष्णु के पदचिह्नों पर मंदिर बना है। जिसे विष्णुपद मंदिर कहा जाता है। पितृपक्ष के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है। इसे धर्मशिला के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी भी मान्यता है कि पितरों के तर्पण के पश्चात इस मंदिर में भगवान विष्णु के चरणों के दर्शन करने से समस्त दुखों का नाश होता है एवं पूर्वज पुण्यलोक को प्राप्त करते हैं। इन पदचिह्नों का श्रृंगार रक्त चंदन से किया जाता है। इस पर गदा, चक्र, शंख आदि अंकित किए जाते हैं। यह परंपरा भी काफी पुरानी बताई जाती है जो कि मंदिर में अनेक वर्षों से की जा रही है। फल्गु नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित यह मंदिर श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।