माई मुंडेश्वरी को रेललाईन से जोड़ने को लेकर धरना-प्रदर्शन । खगौल,संवाददाता। भोजपुरिया जन मोर्चा की ओर से दानापुर डीआरएम कार्यालय,दानापुर के समक्ष आरा से छपरा और धार्मिक स्थान माई मुंडेश्वरी को रेललाईन से जोड़ने समेत कई मांगों को लेकर धरना–प्रदर्शन कर संबंधित रेलवे अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह, सहयोगी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम अयोध्या ने आरा से छपरा और आरा से धार्मिक स्थान माई मुंडेश्वरी को रेललाईन से शीघ्र जोड़ने की पुरजोर मांग की। धरना-प्रदर्शन भी इन्हीं मांगों को लेकर किया गया था।
Read also- विदेश में रहकर भी बिहार के जन कल्याण में जुटी हैं Amrita choubey
प्रदेश अध्यक्ष डॉ.कुमार शीलभद्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरेश प्रसाद,रामजी सिंह, चंद्रशेखर पांडे, अनिल सिंह आदि ने रेल यात्रा में पूर्व की तरह सीनियर सिटीजन को रेल यात्रा में रियायत देने, डीएमयू और सवारी गाड़ियों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने, प्लेटफॉर्म टिकट का दाम पूर्व कीमत पर करने, आरा को टर्मिनल बनाने, बक्सर से डिहरी लाईन को शीर्घ चालू करने की मांग किया है।
वक्ताओं ने कहा अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इसके लिए चरणबध आंदोलन किया जाएगा। इस में उषा यादव, सीता देवी, रामव्रत शर्मा, विनय सिंह, दिनेश कुमार सिंह,रामभरोसा साह, रघुवीर निसाद, अनिल कुमार सिंह, राजेन्द्र राय, सूर्यप्रकाश राम, लालन सिंह,पिंटू कुमार, मदन मोहन प्रसाद,विजय प्रसाद आदि शामिल थे।