सोनपु मेले के लिए धरना
बिहार

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को लेकर धरना प्रदर्शन, इस बार ग्रामीण लगा सकते हैं मेला

हरीहर क्षेत्र सोनपुर मेला लगाने के लिए ग्रामीणों ने किया विराट धरना प्रदर्शन । माँगो से संबंधित सौपा गया एसडीओ को ज्ञापन । सोनपुर, विश्वनाथ सिंह। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को इस बार लगाए जाने के लेकर सोनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में नागरिक मंच के तत्वावधान में मेला लगाओ, गरिमा बचाओ के बैनर तले एक दिवसीय महाधरना का आयोजन बुधवार को किया गया। इस धरना की अध्यक्षता सोनपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह सम्राट ने की। जबकि संचालन अशुतोष कुमार द्वारा किया गया।

 धारणा के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस का बहाना इस बार नहीं चलने दी जाएगी। सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालय तथा मठ, मंदिर में हर रोज चहल पहल, भीड़-भाड़ लगी हुई है तथा पूरे राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी संपन्न कराया जा रहा है तो फिर बाबा हरिहरनाथ की नगरी में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध मेला पर प्रतिबंध किसी भी दृटिकोण से उचित नहीं है। इस बार इस प्रतिबंध को स्वीकार भी नहीं किया जायेगा। सरकार की तरफ से अब तक मेला लगाने की कोई पहल नहीं की गई, केवल सरकार की मेला के प्रति उदासीनता है। धरनार्थियों और प्रदर्शनकारियों का मनना है कि सोनपुर वासियों सहित राज्य और देश के दुकानदारों, व्यापारियों, साहूकारों के आर्थिक कमर तोड़ने वाली सोच है, जिसे अब बर्दास्त नहीं की जायेगी और किसी भी कीमत पर मेला लगाने के लिए सरकार को मजबूर किया जाएगा।  

सोनपुर मेले के लिए ज्ञापन

इस धरना प्रदर्शन में बुजुर्गों, युवाओं के साथ-साथ सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए। ज्ञात हो कि सोनपुर ही नहीं, बल्कि बिहार का गौरव और सांस्कृतिक धरोहर व धार्मिक स्थल के साथ-साथ सदियों से चला आ रहा है यह  हरिहर क्षेत्र मेला। अब सरकार कोरोना का बहाना बनाकर इस मेले को धीरे- धीरे सीमित करने का मन बना रही है। इस मेला के न लगने से छोटे से छोटे व बड़े से बड़े व्यापारी, बेरोजगार युवाओं, किसानों के साथ-साथ हर तरह की विकसित बिहार के सपना देखने वाले वैसे लोगों के लिए मेला न लगना अशोभनीय है। इस मेला के लगने से लाखों किसानों, बेरोजगारों, मजदूरों और व्यापारियों और घरेलू सामान की खरीद बिक्री करने वाले लाभान्वित होते हैं। साथ ही सरकारी स्तर पर लगाई गई प्रदर्शनी से लाखों लोग विभिन्न जिलों से लोग आकर योजना की जानकारी एवं सरकार के किए गए कार्यों को जनकारी हासिल करते हैं।

इसे भी पढ़ें रेल कर्मचारी पर चाकू से हमला, किसी तरह बचाई अपनी जान

 इस धरना के माध्यम से सरकार को अवगत कराया जा रहा है कि जल्द से जल्द कानूनी प्रक्रिया के तहत यह मेला कोविड-19 के अनुपालन करते हुए लगाए। सोनपुर हरीहर क्षेत्र मेला राज्य का धरोहर और स्वभिमान है तभी तो न केबल भारत के विभिन्न राज्यों से, बल्कि विदेशों के पर्यटक भी मेला में शिरकत करते हैं तथा इन पर्यटकों से लाखों,करोड़ो की आय होती है, इसलिये यह सदियों से लगने वाले मेला को फिर से लगाया जाए।

  इस धरना-प्रदर्शन के बाद भी सरकार अगर कोई पहल नहीं करती है, तो यहां की आम जनता विधिसंगत तरीके से मेला लगाने के लिए कोई ठोस पहल करेगी।  धरना-प्रदर्शन के बाद एक शिष्टमंडल ने सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। अनुमंडल अधिकारी ने शिष्ट मंडल को आश्वासन दिया कि आपकी माँगों को आज ही जिलाधिकारी को भेज दिया जायेगा।

watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love

  इस मौके पर सोनपुर नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष अमजद हुसैन, अनिल सिंह, रामबालक सिंह, सुरेश सिंह, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, पंकज परमार,  कृष्णा प्रसाद, अतुल कुमार सिंह, सीताराम सिंह, विजेंद्र सिंह, श्री कृष्ण,  नरेशु सिंह, सतनारायण सिंह, आरएन मालाकार,  सुरेश नारायण सिंह,  भरत सिंह, तारक नाथ सिंह, सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवी, सामाजिक, राजनीतिक हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.