पटना के मीठापुर स्थित बीडी इवनिंग कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहतडेंटल अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ...
बिहार

 बी डी इवनिंग कॉलेज पटना में डेंटल अवेयरनेस कार्यक्रम

पटना, संवाददाता। पटना के मीठापुर स्थित बीडी इवनिंग कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत डेंटल अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कबीर साई डेंटल हॉस्पिटल के संस्थापक अध्यक्ष महंत ब्रजेश मुनि महाराज ने कहा कि आज राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस की ओर से डेंटल जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कॉलेज की युवा शक्ति को आज प्रतियोगिता के दौर में वैश्विक नागरिक के रूप में विकसित करने की अपेक्षा परिवार, समाज और राष्ट्र को है। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से उस अपेक्षा के अनुकूल अपना विकास करने की चेतना जागेगी। कबीर साहब कहते हैं कबीर सोई पीर है जो जाने पर पीर। उन्होंने कहा कि जो दूसरों की पीड़ा को समझता है वही सच्चा संत और फकीर होता है। पारिवारिक, सामाजिक जीवन मे यह भाव सबमें उदार होना चाहिए।

Read also- मुख्य पार्षद ने किया फतुहा में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

       प्रमुख अतिथि के रूप में कृष्णा डेंटल हॉस्पिटल के दंत चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने दांतों की देखभाल और सुरक्षा के लिए छात्र छात्राओं को टेढ़े मेढ़े दांतो के संबंध में, परमानेंट फिक्स दांत, रूट कैनल का इलाज, बिना दर्द के दांत निकालना, पायरिया का परमानेंट इलाज, मसूड़े का इलाज,नकली दातों का सेट,एक्सरे की सुविधा के बारे में, दांत के नस के इलाज के संबंध में, डेंटल इंप्लांटस दांतों में मसाला भरने सहित दांत एवं मुख से संबंधित सभी बीमारियों से संबंधित मार्गदर्शन दिया। 

Get Corona update here 

डेंटल अवेयरनेस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रवीण कुमार ने आरम्भ में आगत अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रो. अमित कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना की संपूर्ण जानकारी दी और धन्यवाद ज्ञापन किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.