आज पटना के होटल पाटलिपुत्रा एक्जोटिका में देशभगत यूनिवर्सिटी द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शु...
बिहार

देशभक्ति के साथ नई शिक्षा नीति को बढ़ावा देगा देशभगत यूनिवर्सिटी: डॉ. जोड़ा सिंह

पटना, संवाददाता। आज पटना के होटल पाटलिपुत्रा एक्जोटिका में देशभगत यूनिवर्सिटी द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद राजेश कुमार द्वारा गणपति आराधना की प्रस्तुति दी गई।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. हर्ष सदावती ने कहा कि बिहार और पंजाब का दिल से रिश्ता है। आज हमारे यूनिवर्सिटी में आयुर्वेद, नर्सिंग, डेंटल, फार्मेसी के साथ साथ लगभग 200 से ज्यादा टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। आज शिक्षा का मतलब केवल ज्ञान लेना ही नहीं बल्कि नई शिक्षा नीति के तहत अपने ज्ञान को केंद्रित करना है। छात्रों को वोकेशनल कोर्सेज का अध्ययन कर प्रोफेशनल बनना चाहिए। यूनिवर्सिटी के जरिए संचालित कोर्सेज के साथ ही साथ छात्रों को कैंपेटिटिव एग्जाम की तैयारी भी पहले सत्र से करवाई जाती है। यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. जोड़ा सिंह ने कहा कि देशभगत यूनिवर्सिटी यहां देशभक्ति के साथ नई शिक्षा नीति को बढ़ावा देने के लिए आया है।

Read also- नफरत की दुनिया छोड़कर प्यार की बात करेः अरविन्द अकेला  

देश भगत यूनिवर्सिटी में बिहार के निदेशक हरपाल राजपूत और उनके सहायक हेमंत अरोड़ा द्वारा कहा गया कि बिहार में एसटीएससी, ओबीसी के सभी विधार्थियों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। घर घर तक शिक्षा पहुंचे यही हमारे यूनिवर्सिटी का ध्येय है। हमारे यहां एक छत के नीचे सारे कोर्स यानी यूजी एवं पीजी की पढ़ाई होती है। मीडिया को बात करें तो उससे संबंधित भी पढ़ाई कराई जाती है। आप का ऐसा ही सहयोग मिलता रहे, बस यही आपसे आशा करता हूं।

Read also – Success story-मैं अकेली नहीं रही ममता, अपने दुख दर्द का मैं साथी हूंः साहित्यकार ममता मेहरोत्रा

 कार्यक्रम में पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने कहा कि बिहार शिक्षा का केंद्र है और यहां के छात्र पूरे देश एवं विदेश में अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं। जहां एक ओर हमारा देश विश्व गुरु बनने की अग्रसर हो रहा है तो इसमें बिहारी प्रतिभा भी अपनी अलग पहचान दिला रही है।

  उक्त कार्यक्रम में प्रो. चांसलर डॉ. तेजिंदर पाल, सुनील सिंह अध्यक्ष, जनलोक पार्टी, विश्वमोहन चौधरी “सन्त” पत्रकार, सहित बिहार के अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.