Design your carrier
बिहार

जीवन का एक विजन और मिशन तैयार करने में महत्वपूर्ण है Design your carrier: दीपक वर्मा

  • सही कैरियर चुनने में मदद करेगा डिज़ाइन योर कैरियर: रागिनी रंजन

नयी दिल्ली/ पटना,संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के शिक्षा प्रकोष्ठ के सौजन्य से Design your carrier सत्र का आयोजन किया गया,जिसमें युवाओं को सही कैरियर चुनने और कैरियर के शिखर तक पहुंचने के टिप्स बताये गये।

(जीकेसी) के शिक्षा प्रकोष्ठ के सौजन्य से Design your carrier सत्र का आयोजन वर्चुअल किया गया। वर्चुअल सत्र का संचालन डिजिटल और तकनीकी प्रकोष्ठ के ग्लोबल महासचिव सौरभ श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर जीकेसी ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सभी बच्चों को प्रारंभिक एवं आवश्यक शिक्षा देने के लिए ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस प्रतिबद्ध है और उस दिशा में आगे बढ़ रहा है। कोविड जैसे इस वैश्विक महामारी के समय ऑनलाइन शिक्षा के महत्व पर बात करते हुए उन्होंने इसे एक आदर्श माध्यम माना एवं बच्चों के विकास एवं शिक्षा के लिए इसको जरूरी भी बताया।इस माध्यम के जरिये आने वाले समय में फेसबुक लाइव के जरिये और भी सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों, अभिभावकों एवं समाज के और भी लोगों को प्रशिक्षित एवं जागरूक बनाया जा सके।

Read Also: Rotary Chanakya पहुँचा कुरथौल, बच्चों के साथ मनाया हरियाली पर्व

जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों एवं अभिभाभकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस शिक्षा के इस मुहिम को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एक सत्र अभिभावकों के साथ भी रखने का सुझाव दिया। इससे बच्चों की शिक्षा से संभंधित जो भी समस्याएं होंगी उनपर चर्चा एवं आने वाले सत्रों में उनका निवारण कैसे हो उनपर बात की जा सके। उन्होंने डिजिटल एवं टेक्नोलॉजी टीम को एक रोडमैप बनाने को कहा और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कैसे जोड़ा जाए इसपर चर्चा की। उन्होंने इसे फ़ेसबुक प्लेटफार्म पर आयोजित करने की बात कही।

जीकेसी शिक्षा प्रकोष्ठ के ग्लोबल अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने Design your carrier सत्र के माध्यम से सभी बच्चों एवं अभिभाभकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति में बदलाव की आवश्यकता है। बच्चों का मूल्यांकन वैज्ञानिक तरीके से उनकी अभिरुचि,जुनून एवं कोर स्ट्रेंथ पर होनी चाहिए। देश की सभी भाषाओं में मनोवैज्ञानिक तरीकों से कोर स्ट्रेंथ को मापने के तरीका होना चाहिए।इन सब पैमानों के बाद ही बच्चों को उनका कैरियर डिज़ाइन करना चाहिए।इसको पूरा करने के लिए एकाग्रचित्त होकर पूरे परिश्रम से कार्य करना चाहिए तभी बच्चे अपने कैरियर के शीर्ष पर पहुंचेंगे।

Get latest updates on Corona

डिजिटल एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के ग्लोबल अध्यक्ष आनंद सिन्हा ने कहा कि डिजिटल माध्यम से और भी विषयों पर बहुत जल्द दूसरे सत्र भी आयोजिय होंगे, साथ ही साथ जीकेसी के यू ट्यूब चैनल से और भी इनफार्मेशन प्रसारित की जाएगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.