पटना, संवाददाता। स्वामी सहजानंद किसान वाहिनी के अध्यक्ष और भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी रवीन्द्र रंजन ने पाटलिपुत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा का विकास क्षेत्रीय भाषाओं के विकास में निहित है। हमें अपनी मातृभाषा में बातचीत करने में गर्व होना चाहिए। आज सरकारी स्तर पर भी क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए मजबूत पहल की आवश्यकता है।
रवीन्द्र रंजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी वें विदेश यात्रा पर जाते हैं अपना अधिकतर उद्बोधन हिन्दी भाषा में ही देते हैं,इससे वैश्विक स्तर पर हिन्दी की स्वीकार्ययिता बढ़ी है।
श्री रंजन ने इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रंगकर्मी आलोक चोपड़ा, गायक रवि रंजन, समाजसेवी पल्वी नारायण, साहित्यकार पृथ्वीराज पासवान और प्रख्यात गायक मृदुला वर्मा को पाटलिपुत्र सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवीका श्रीमती पूजा ऋतुराज ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। अध्यक्षता पाटलिपुत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन के कला संस्कृतिक पुरुष व संस्थापक अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी संत कर रहे थे। श्री संत ने आगत अतिथियों का स्वागत भी किया।
इसे भी पढ़ें –समालोचना की धरती रही है बिहार : डॉ रामवचन राय
इस अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें कवित्री सुनीता रंजन, मृदुल वर्मा, अरुण कुमार गौतम,मगही राष्ट्रीय कवि पृथ्वीराज पासवान, धर्मेंद्र आदि ने भाग लिया।