सोनपुर,शंभुदेव झा। नारायणी नदी के तट पर अवस्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर प्रांगण में भक्तों की उमड़ी भीड़। बम बम बोले के नारे से गुंजायमान होता रहा बाबा का दरबार। भक्तों ने श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ किया जलाभिषेक।
सावन के दूसरे सोमवारी को शिव भक्तों ने श्रद्धापूर्वक बम-बम भोले का हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। शिवजलधरी पर ऊं शिवाय नमः के जयघोष के साथ ही ऋंगी व पात्र से जल अर्पित करते हुए भक्तों ने बोलबम का नारा भी लगाया जिससे पूरा माहौल शिवमय हो गया।
Read also-सावन आयो रे और अच्छी फसल की कामना से महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव
भक्त पुनीत कुमार छवि, नवीन कुमार, रेणु सिंह ने, संवाददाता से बातचीत में कहा कि सावन की प्रतीक्षा सभीशिव भक्तों को सालों भर रहती है। इसबार कोरोना काल के बाद शिव भक्तों का उत्साह चरम पर देखा जा रहा है।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
स्थानीय पुरोहित पं.महेश कांत ने बताया कि नारायणी के जल से यहां बाबा हरिहर का अभिषेक बड़ा ही सुखदायी होता है। शिव भक्त व उपासक सुनील वर्मा ने सनातन संस्कृति के प्रति बढ़ती हुई निष्ठा को मानवहित में बताया और कहा कि इसबार तो देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सावन माह की अगुवाई हृदयापीठ देवघर से की है जो,देश के लिए शुभत्व भरा संदेशा लायेगा।