विभिन्न संस्थाएं मना रही हैं स्लम बच्चों के साथ होली । बिहार का चर्चित सामाजिक संगठन दीदी जी फाउडेशन ने राजधानी पटना के जगजीवन नगर स्लम के...
बिहार

दीदी जी फाउडेशन ने स्लम बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया

पटना, संवादादाता। विभिन्न संस्थाएं मना रही हैं स्लम बच्चों के साथ होली। बिहार का चर्चित सामाजिक संगठन दीदी जी फाउडेशन ने राजधानी पटना के जगजीवन नगर स्लम के बच्चों के साथ होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया।

   दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने बच्चो के बीच  रंग-अबीर, पिचकारी, टोपी और मिठाई का वितरण किया, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खुशियों से खिल उठे। इस कार्यक्रम में मां सिया मल्टीस्पेशलिस्ट एंड आर्थो केयर अस्पताल ने भी सहयोग किया। सभी लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एलबी सिंह उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें- Success story-मैं अकेली नहीं रही ममता, अपने दुख दर्द का मैं साथी हूंः साहित्यकार ममता मेहरोत्रा

 स्लम बच्चों के साथ होली मनाते हुए समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने लोगों को होली की शुभकामना देते हुये कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार होने के साथ साथ आपसी प्रेम भाईचारे एवं सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार में हमारे सभी धर्मों के साथ मिलजुल कर मनाने की एक अनोखी परंपरा है। लोग इसे सारे भेदभाव भूलाकर मनाते हैं।

इसे भी पढ़ें – अंतर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

 डा. नम्रता आनंद ने कहा कि होली को लेकर बच्चों में उत्साह रहता है। इन सबके बीच एक तबका ऐसा भी है जिसका हर त्योहार एक आम दिन की तरह होता है। त्यौहार पर उनकी भी ख्वाहिश होती है कि वो नए कपड़े पहने और उन तमाम बच्चों की तरह जो रंग खेल रहे हों, उनकी तरह वो भी इंजॉय कर सकें। ऐसे ही गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को दीदी जी फाउंडेशन और मां सिया मल्टीस्पेशलिस्ट एंड आर्थो केयर अस्पताल ने होली का गिफ्ट देकर उनकी खुशियों में शामिल हुई है।

इसे भी पढ़ें- अंतर ज्योति बालिका विद्यालय में जन स्वास्थ्य कल्याण समिति का होली मिलन

  जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एलबी सिंह ने कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार होने के साथ साथ आपसी प्रेम, भाईचारे एवं सौहार्द का त्योहार है। यह त्यौहार एकता का संदेश भी देता है। होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर दिवाकर कुमार वर्मा,  प्रेम कुमार, नरेश प्रसाद करण, चंदू प्रिंस, रजनीश रंजन,  राजकुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.