NGO
बिहार

दीदी जी फाउंडेशन ने कुरथौल पंचायत में कोरोना को लेकर चलाया जन जागरूकता अभियान (Corona awareness camp)

पटना,संवाददाता। दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की प्रदेश अध्यक्ष, समाज सेविका एवं शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद द्वारा कुरथौल पंचायत के गायत्री नगर, हजम टोली, कनवा टोली और बगीचा वाले क्षेत्रों में 400 गरीब लोगों के बीच घर घर जाकर मास्क साबुन सेनिटाइजर का वितरण किया गया। दीदी जी फाउंडेशन के सदस्य द्वारा सभी लोगों के हाथ को सैनिटाइज कराके मास्क पहन कर घर से निकलने के लिए प्रेरित किया गया। दीदी जी फाउंडेशन के टीम के लोगों ने गांव वालों को वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। छोटे-छोटे बच्चों का भी हाथ सेनीटाइज कराकर मास्क पहनाया गया साथ ही साबुन दिया गया। दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद एवं आगा खान फाउंडेशन की जिला समन्वयक नेहा प्रवीण, राजकुमार, रंजीत ठाकुर, पिंटू कुमार, सूरज कुमार, राजू कुमार, अरुण कुमार, जाहिदा नसर, सुमिता मिश्रा, मनीषा, नीतू शाही ,आदि ने कुरथौल पंचायत में घूम घूम कर सभी लोगों को मास्क और साबुन दिया। डॉ नम्रताआनंद ने कहा इस वैश्विक महामारी में दीदी जी फाउंडेशन लगातार जन जागरूकता अभियान (Corona awareness camp) चला रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी जितना बन सकेगा जरूरतमंद गरीब लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। कोरोना का यह द्वितीय लहर पिछले बार से भी ज्यादा खतरनाक है। हर लोगों को सावधानी रखनी होंगी। सावधानी ही इलाज है ,मास्क पहन के रहें, साबुन सैनिटाइजर का प्रयोग करें, काढ़ा का प्रयोग करें, एवं बेवजह घर से बाहर ना जाए। डॉ नम्रता ने सभी लोगों को 2 गज की सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए भी कहा साथ ही मास्क का प्रयोग जरूर करने को कहा।

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की अध्यक्षा द्वारा चैती छठ के अवसर पर परवैतिनो का हाथ सेनीटाइज करा कर उन्हें मास्क दिया ।साथ ही पूजा के लिए सूप नारियल एवं पूजन सामग्री भी दी गई। छठ व्रतियों ने छठी मां के गीत गाकर छठ पर्व की सफलता एवं कोरोनावायरस कोविड-19 से जनजीवन सामान्य होने की दुआ मांगी।

अब मुज़फ़्फ़रपुर में ही होगी टूटे जबड़े की सर्जरी (Jaw Operation)

देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की और दिशानिर्देश दिया कि 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना का टीकाकरण किया जाय. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री ने भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू से साथ तमाम वैसे कदम उठा रहे हैं जिससे संक्रमण की दर को नियंत्रण किया जा सके. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी लगातार हालात पर नजर बनाये हुए हैं. वहीं जाप नेता पप्पु यादव ने बिहार सरकार और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कोरोना को लेकर जितनी गंभीर होनी चाहिए, उतनी नहीं है. बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं.

Get latest Covid updates

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से सीएम अरविंद केजरीवाल ने 6 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस दौरान सभी एसेंशियल सर्विस की सेवाएं जारी रहेंगी और शादी के लिए अलग से पास भी जारी किये जाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान अगर बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें.

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.