दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने Ambedkar Jayanti के अवसर पर कुरथौल पंचायत के हरिजन टोली एवं संस्कार शाला के बच्चों के बीच कोरोना की गंभीरता को देखते हुए मास्क और साबुन वितरित किया। साथ ही कोरोना जागरूकता एवं वैक्सीनेशन के महत्व को समझाया।
मास्क और साबुन दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक मिथिलेश कुमार सिंह के हाथों से सारे बच्चों को दिया गया।
Read also: Babasaheb Bhim Rao Ambedkar ने समाज के सभी वर्गों की भागीदारी की वकालत की: पप्पू यादव
मौक़े पर डॉक्टर नम्रता आनंद ने कहा कि बीते साल मई के बाद पहली बार इतनी तेजी से करोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखकर यह माना जा रहा है कि वैक्सीनेशन शुरू किए जाने के बावजूद संक्रमण की दूसरी लहर पहली से भी अधिक घातक साबित हो सकती है। ऐसी स्थिति में फिर से स्वयं सेवी संस्थाओं, समाज के सक्षम व्यक्तियों एवं सरकार द्वारा मास्क,सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया जाना जरूरी है। ताकि लोग इसके महत्व को समझ पाएं। उन्होंने कहा कि फिर से जागरूकता अभियान चलाना बेहद ही जरूरी है।
डॉक्टर नम्रता ने कहा की दीदी जी फाउंडेशन इस दिशा में यह प्रयास कर रहा है ताकि जन जागरूकता फैलाया जाए और लोगों की कीमती जान को बचाया जा सके।
ग़ौरतलब है कि दीदी जी फाउंडेशन के स्वयंसेवक गरीबों और झुग्गी झोपड़ी के बीच जाकर गरीब, जरूरतमंद लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने एवं वैक्सीनेशन करवाने के लिए जन जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है। डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि कोरोना से बचना है तो मास्क पहनना है ,लापरवाही नहीं करना है ,मास्क पहनना ही इसका कारगर इलाज है। साफ सफाई से रहना, घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनना, घर वापस आ कर नहाना, साबुन से चार पांच बार हाथ धोना,सेनीटाइजर का प्रयोग करना, यह सभी बातें ग्रामीणों को, बच्चों को पिछली बार की तरह याद दिलाया जा रहा है।
इस मुहिम में दीदी जी फाउंडेशन कि संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद के साथ दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक मिथिलेश कुमार सिंह समाजसेवी,चुन्नू सिंह, राजकुमार, रंजीत ठाकुर पिंटू कुमार, राजू कुमार, रीता देवी, सूरज कुमार, अरुण कुमार, मनीषा कुमारी, जाहिदा नसर, नीतू शाही, अंकित कुमार ,सूरज कुमार आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
दीदी जी फाउंडेशन के सदस्य राजू कुमार एवं रीता देवी के 24वें शादी के सालगिरह के अवसर पर उनके तरफ से गरीब बच्चों को साबुन और मास्क दिया गया। संस्था के सभी सदस्यों एवं गरीब बच्चों की तरफ से उनके विवाहित जीवन के लिए शुभकामनाएं दो गई।