Ambedkar Jayanti
बिहार

Ambedkar Jayanti पर दीदीजी फ़ाउंडेशन ने बाँटे मास्क और साबुन

दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने Ambedkar Jayanti के अवसर पर कुरथौल पंचायत के हरिजन टोली एवं संस्कार शाला के बच्चों के बीच कोरोना की गंभीरता को देखते हुए मास्क और साबुन वितरित किया। साथ ही कोरोना जागरूकता एवं वैक्सीनेशन के महत्व को समझाया।

मास्क और साबुन दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक मिथिलेश कुमार सिंह के हाथों से सारे बच्चों को दिया गया।

Read also: Babasaheb Bhim Rao Ambedkar ने समाज के सभी वर्गों की भागीदारी की वकालत की: पप्पू यादव

मौक़े पर डॉक्टर नम्रता आनंद ने कहा कि बीते साल मई के बाद पहली बार इतनी तेजी से करोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखकर यह माना जा रहा है कि वैक्सीनेशन शुरू किए जाने के बावजूद संक्रमण की दूसरी लहर पहली से भी अधिक घातक साबित हो सकती है। ऐसी स्थिति में फिर से स्वयं सेवी संस्थाओं, समाज के सक्षम व्यक्तियों एवं सरकार द्वारा मास्क,सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया जाना‌ जरूरी है। ताकि लोग इसके महत्व को समझ पाएं। उन्होंने कहा कि फिर से जागरूकता अभियान चलाना बेहद ही जरूरी है।

Latest updates on Corona

डॉक्टर नम्रता ने कहा की दीदी जी फाउंडेशन इस दिशा में यह प्रयास कर रहा है ताकि जन जागरूकता फैलाया जाए और लोगों की कीमती जान को बचाया जा सके।
ग़ौरतलब है कि दीदी जी फाउंडेशन के स्वयंसेवक गरीबों और झुग्गी झोपड़ी के बीच जाकर गरीब, जरूरतमंद लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने एवं वैक्सीनेशन करवाने के लिए जन जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है। डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि कोरोना से बचना है तो मास्क पहनना है ,लापरवाही नहीं करना है ,मास्क पहनना ही इसका कारगर इलाज है। साफ सफाई से रहना, घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनना, घर वापस आ कर नहाना, साबुन से चार पांच बार हाथ धोना,सेनीटाइजर का प्रयोग करना, यह सभी बातें ग्रामीणों को, बच्चों को पिछली बार की तरह याद दिलाया जा रहा है।

इस मुहिम में दीदी जी फाउंडेशन कि संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद के साथ दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक मिथिलेश कुमार सिंह समाजसेवी,चुन्नू सिंह, राजकुमार, रंजीत ठाकुर पिंटू कुमार, राजू कुमार, रीता देवी, सूरज कुमार, अरुण कुमार, मनीषा कुमारी, जाहिदा नसर, नीतू शाही, अंकित कुमार ,सूरज कुमार आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं‌।

दीदी जी फाउंडेशन के सदस्य राजू कुमार एवं रीता देवी के 24वें शादी के सालगिरह के अवसर पर उनके तरफ से गरीब बच्चों को साबुन और मास्क दिया गया। संस्था के सभी सदस्यों एवं गरीब बच्चों की तरफ से उनके विवाहित जीवन के लिए शुभकामनाएं दो गई।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.