वर्षा का मौसम देखते हुए पटना का सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने जरूरतमंद 21 परिवारों के बीच तिरपाल का वितरण किया। दीदीजी फाउडेशन की संस्...
बिहार

दीदीजी फाउंडेशन ने 21 परिवारों के बीच किया वाटरप्रूफ तिरपाल का वितरण

पटना, संवाददाता। वर्षा का मौसम देखते हुए पटना का सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने जरूरतमंद 21 परिवारों के बीच तिरपाल का वितरण किया। दीदीजी फाउडेशन की संस्थापक और समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने कुरथौल पंचायत के विभिन्न टोलों में यह कार्यक्रम चलाया। पंचायत के चमरटोली, कानूटोला, यादव टोला, बहरी टोला, बढ़ई टोला, लालगंज, सेहल, पालीगंज में तिरपाल दिये गए।

मौके पर डा. नम्रता आनंद ने कहा कि बरसात में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फूस से
बनी झोपड़ियां और कच्ची मिट्टियों से बने घर बरसात का पानी चूने के कारण रहने की स्थिति में नहीं रह जाते हैं। इसलिए ऐसे जरूरतमंद घरों में तिरपाल की जरूरत महसूस होती है। दीदी जी फाउंडेशन हमेशा से ऐसे जरूरत के वक्त अपने पूरे सामर्थ्य के साथ जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहता है। सहयोग की भावना के साथ इस बार भी फाउंडेशन ने 21 घरों की जरूरत पूरी करने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़ें –Darbhanga AIIMS: जमीन को स्वीकृति नहीं,ट्वीटर पर आरोप-प्रत्यारोप जारी

डा. नम्रता ने कहा कि वितरण में यह पूरी तरह ख्याल रखा गया है कि बुर्जग, महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों वाले घरों को चिह्नित कर तिरपाल का वितरण किया जाये। उन्होंने कहा कि गरीबी में जीवन बसर करने वाले परिवारों के कष्ट को दूर करना भी हमारा सेवा धर्म है। उन्होंने कहा कि हर सामर्थ्यवान लोगों को आगे आकर मदद करने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें-हास्य-व्यंग्य से भरपूर नाटक घरवाली का कलाकुंज ने किया मंचन

गौरतलब है कि दीदीजी फाउंडेशन समय-समय पर सामाजिक हित में अपनी भागीदारी का निर्वहन करता रहा है। प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में कंबल और शॉल का वितरण करता है। तिरपाल वितरण के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदू प्रिंस, रंजीत ठाकुर, मनीषा कुमारी, शाकुंतला देवी, निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “दीदीजी फाउंडेशन ने 21 परिवारों के बीच किया वाटरप्रूफ तिरपाल का वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *