सामाजिक संगठन दीदी जी फाउंडेशन ने जरूरतमंद और गरीब परिवार की बेटी नाजिया की शादी में यथा संभव सहायता की। दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका,...
बिहार

गरीब परिवार की खुशियों में शामिल हुआ दीदीजी फाउंडेशन,की शादी में मदद

पटना,संवाददाता। सामाजिक संगठन दीदी जी फाउंडेशन ने जरूरतमंद और गरीब परिवार की बेटी नाजिया की शादी में यथा संभव सहायता की।    दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार भारत सरकार एवं राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका, समाज सेविका, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रदेश अध्यक्ष और पर्यवरण लेडी के नाम से बिहार भर में चर्चित डॉ नम्रता आनंद ने बताया कि दीदी जी फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुस्कुराएं बेटियां और सौभाग्य बनाए बेटियां जैसे बहुत सारे उद्देश्यों के साथ काम कर रहा है।

 डॉ नम्रता आनंद ने गरीब बेटी के कन्यादान के लिए चांदी के पायल बिछिया, स्वर्ण, वर-वधु एवं परिवार के कपड़े, साड़ी, सूट, बैग, चूड़ा, कंबल, श्रृंगार  बॉक्स, स्टील के बर्तन, श्रृंगार का सामान, एवं जरूरत के अन्य सामान देकर सहयोग किया।दीदीजी फाउंडेशन की ओर से यह सहयोग  देखकर गरीब विधवा मां के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। वधु नाजिया की मां ने दीदी जी फाउंडेशन के सदस्यों को दिल से आशीर्वाद दिया।

दीदी जी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बिना किस एक रुपया सरकारी मदद के लगातार दीदी जी फाउंडेशन गरीबों- जरूरतमंदों के हित में काम कर रहा है।डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि संस्था लगातार कोशिश कर रही है कि राष्ट्र,राज्य हित में गरीबों, जरूरतमंदों, किन्नरों,दिव्यांगों, स्लम में रहने वाले लोगों, वृद्धजनों की मदद की जाए। दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि समाज के कई सक्षम वर्ग के आशीर्वाद और प्रोत्साहन से यह संस्था चल रहा है। आगे भी हमारी कोशिश रहेगी कि हम इसी तरह का काम करते रहें। सहयोग का यह कार्यक्रम दीदी जी फाउंडेशन की मनीषा कुमारी की सक्रियता और पहल पर आज संभव हो सका।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.