समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध संस्था दीदीजी फाउंडेशन ने राजधानी पटना से सटे कुरथौल में नि: शुल्क ब्यूटी कार्यशाला एवं चिकित्सा जांच शिविर ....
बिहार

दीदीजी फाउंडेशन ने आयोजित किया नि:शुल्क ब्यूटी कार्यशाला और चिकित्सा शिविर

पटना संवाददाता। समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध संस्था दीदीजी फाउंडेशन ने राजधानी पटना से सटे कुरथौल में नि:शुल्क ब्यूटी कार्यशाला एवं चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया। मकसद था ग्रामीण महिलाओं को व्यूटी के गुर सीखा कर उनमें प्रोफेशनल स्किल विकसित करना। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं में अपने सेहत को लेकर जागरूकता फैलाना।

ब्यूटी मेकअप कार्यशाला में ब्यूटिशियन शिक्षक बबली कुमारी ने 50 से अधिक महिलाओं और युवतियों को लाइव डेमो दिया। इसके बाद बबली कुमारी ने वहां मौजूद महिलाओं को मेकअप की बारीकियों से रूबरू कराया है। लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड की जानकारी दी और उन्हें सेल्फ मेकअप करना सिखाया। बबली कुमारी ने लोगों को हेयर स्टाइल बनाने, फेशियल करने, आईब्रो एवं पेक्सिन करना सिखाया। उन्हाोंने महिलाओं और युवतियों को ब्यूटी टिप्स, डे मेकअप, सीजनल मेकअप, पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, हेयर केयर,स्किन केयर, नेचुरल मेकअप ट्रिक्स, आई शेप,आई लाइनर, आई मेकअप,आदि की जानकारी दी।
नि:शुल्क ब्यूटी कार्यशाला के मौके पर संस्था की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने कहा कि खूबसूरत रहना और दिखना आज हर कोई चाहता है। इस लिहाजन ऐसे शिविर की महत्वा बढ़ जाती है। इस शिविर में प्रशिक्षित महलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि दीदी जी फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन लगातार करता रहा है और आगे भी करता रहेगा ताकि महिलाओं को आत्म निर्भर बनने में मदद की जा सके।

मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर

इसके एक दिन दीदीजी संस्कारशाला में ही मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं जांच कराने के लिए पहुंची हुई थी। नि: शुल्क जांच शिविर में गाइनेकोलॉजिस्ट डा. अंजली सिन्हा ने शिविर में आयी महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाइयां दी। इस विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर में महिलाओं ने स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों के लिए चिकित्सकीय परामर्श लिया। गाइनेकोलॉजिस्ट डा. अंजली सिन्हा ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। मौके पर डा. अंजली सिन्हा को एएनएम प्रतिमा सहयोग कर रही थीं।

Read also- जातीय गणना सभी के लिए जनकल्याणकारी योजना का माध्यम: तेजस्वी प्रसाद यादव
मौके पर संस्था की ओर से मिथिलेश सिंह, चुन्नू सिंह, रंजीत ठाकुर, रीना देवी, अंजू प्रिया, सुमन, पूजा , पल्लवी, संगीता, रेनू, पूनम, रूबी, चंदा राज, लवली कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे व्यवस्था की देख रेख कर रहे थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “दीदीजी फाउंडेशन ने आयोजित किया नि:शुल्क ब्यूटी कार्यशाला और चिकित्सा शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *